छपरा में नदी में डूबने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. मामला छपरा जिले के मकेर थाना क्षेत्र के मरैया घाट का है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस को एक शव बरामद हुआ. पुलिस ने युवक की पहचान सरोज कुमार के रूप में की है. सरोज परसा थाना क्षेत्र के भालुवानीय मरार गांव का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि युवक एक शव यात्रा में शामिल होने गया था. अंतिम संस्कार के बाद युवक गंडक नदी में नहाने गया था. उसी दौरान ये हादसा हुआ है. लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं कर पाए. कई गोताखोरों ने भी उसकी तलाश की, लेकिन सरोज का कहीं कुछ पता नहीं चला. देर शाम अंधेरा होने के बाद अगले दिन फिर तलाशी अभियान शुरू होना था.
6 जून को शादी
मिली जानकारी के अनुसार मृतक सरोज कुमार की 6 जून को शादी होनी थी. उसके घर में शादी की तैयारियां भी जोरो पर चल रही थी. 18 मार्च को ही उसकी सगाई हुई थी. 1 जून को तिलक समारोह होना था. सरोज के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि सरोज एक शवयात्रा में शामिल होने गया था, लेकिन वापिस नहीं लौटा. गंडक नदी में स्नान के दौरान ये हादसा हुआ है. इस दौरान उसे बचाने का भी प्रयास किया गया, लेकिन वो डूब गया.
5 किलोमीटर दूर मिला शव
अगले दिन घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर नाथा टोला के पास उसका शव बरामद किया गया है. पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. हादसे के बाद से ही सरोज के घर में मातम छा गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
HIGHLIGHTS
- छपरा में युवक की डूबने से मौत
- जून में होने वाली थी युवक की शादी
- घर में चल रही थी शादी की तैयारियां
Source : News State Bihar Jharkhand