बर्थडे पार्टी हो या शादी समारोह देसी कट्टा लहराना जैसे अब आम सी बात हो गई है. आय दिन ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं. हालांकि प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की बात कही जाती है, लेकिन फिर भी लोग बाज नहीं आते हैं. ताजा मामला कटिहार से है. जहां एक युवक को कट्टा लहराना महंगा पड़ गया है. युवक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था. जो की तेजी से वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए. उसे गिरफ्तार कर लिया है.
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
मामला कटिहार के फलका थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव का है. जहां एक शादी समारोह के दौरान डीजे के गाने पर देसी कट्टा लहराते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने इस मामले में संज्ञान ले लिया और युवक की पहचान कर देसी कट्टे के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया है.
देसी कट्टा लहरा रहा था युवक
इस मामले में पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर फलका थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव निवासी फुरेंद्र कुमार के पुत्र गौतम कुमार का देसी कट्टे के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें गौतम के हाथ में एक देसी कट्टा है जिसे लेकर डीजे पर बज रहे गाने के धुन पर वो नाच रहा था और देसी कट्टे को लहरा रहा था. इसी दौरान किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा इस वीडियो को बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.
अपराधी प्रवृत्ति का है गिरफ्तार युवक
वायरल वीडियो जब पुलिस के पास पहुंचा तो इस मामले में युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस युवक के घर पर पहुंची. जहां पुलिस को देखकर युवक भागने लगा, लेकिन पुलिस ने खेदेर कर युवक को पकड़ लिया. युवक की तलाशी लेने पर युवक के कमर से देसी कट्टा बरामद भी किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक अपराधी प्रवृत्ति का है.
रिपोर्ट - जयप्रकाश भगत
HIGHLIGHTS
- युवक को कट्टा लहराना महंगा पड़ गया
- वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
- देसी कट्टा लहरा रहा था युवक
- पुलिस ने युवक को कर लिया गिरफ्तार
- अपराधी प्रवृत्ति का है गिरफ्तार युवक
Source : News State Bihar Jharkhand