मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक रिहा, पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
सीएम नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को रिहा कर दिया गया है. साथ ही इस मामले में एक बड़ा खुलासा भी हुआ है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति के खिलाफ कोई भी ठोस सबूत नहीं मिला है इसलिए उसे रिहा कर दिया गया है.
बिहार में शराबबंदी से कुछ लोग खुश तो कुछ लोग नाराज भी है. जिसका उदाहरण हमें देखने को आय दिन मिल जाता है. ताजा मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा हुआ है. सीएम नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को रिहा कर दिया गया है. साथ ही इस मामले में एक बड़ा खुलासा भी हुआ है. पूछताछ में व्यक्ति ने जो बताया है उसे सुन सभी हैरान हो गए हैं. बताया जा रहा है कि व्यक्ति के खिलाफ कोई भी ठोस सबूत नहीं मिला है इसलिए उसे रिहा कर दिया गया है.
होली के त्योहार पर घर आया था युवक
युवक गुजरात का रहे वाला है और होली के त्योहार में गुजरात से अपने गांव बिहार में आया था, लेकिन होली के दिन उसे पीने के लिए शराब नहीं मिली, जिस कारण वो गुस्से में आ गया और गुस्से में उसने सीएम को जान से मारने की धमकी दे दी. वहीं, उसने शराब का सेवन भी किया था जिस वक्त उसने ये धमकी दी वो नशे में धुत था. पुलिस की जांच में युवक की कोई भी गलत मंशा सामने नहीं आई जिस कारण पुलिस ने उसे रिहा कर दिया.
पुलिस ने बताया कि युवक वैशाली जिले के लालगंज का रहने वाला है जो की गुजरात में रहकर काम करता है और होली के त्योहार को लेकर वो घर आया था लकिन उसे यहां पीने के लिए शराब नहीं मिली क्योंकि यहां शराबबंदी कानून लागू है. गुजरात में वो रोज शराब का सेवन करता था. जिस कारण उसे पीने की आदत थी जब उसे यहां नहीं मिली तो वो गुस्से में भड़क गया और गुजरात जाते ही उसने पहले तो शराब पी और उसके बाद गूगल से एक नंबर निकलकर उसपर फोन कर सीएम को जान से मारने की धमकी दे दी. आपको बता दें कि युवक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास को बम से उड़ाने की धमकी दी थी.
HIGHLIGHTS
मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति रिहा