बिहार के मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप की आज बेतिया कोर्ट में पेशी हुई है. मनीष कश्यप को तमिलनाडु से बेतिया लाया गया है. उसे सुरक्षा घेरे में बेतिया पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के कैंपस में रखा गया है. बेतिया के मझौलिया थाना में दर्ज मामले में उसकी पेशी हुई है. बता दें कि चनपटिया के विधायक उमाकांत सिंह ने उस पर चुनाव के दौरान मारपीट व रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था. यूट्यूबर मनीष कश्यप की पेशी आज बेतिया कोर्ट में काफी कोशिशों के बाद हुई है. लगातार कई तारीख बढ़ने के बाद आज मनीष कश्यप को तमिलनाडु से बेतिया लाया गया है.
विधायक ने मनीष कश्यप पर लगाया आरोप
मनीष कश्यप पर चनपटिया बीजेपी विधायक उमाकांत सिंह ने ये आरोप लगाया है कि चुनाव के दौरान मनीष कश्यप ने उनसे रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर उनके साथ मारपीट की गई थी. इस मामले में मझौलिया थाने में मामला दर्ज कराया गया था. वहीं, बेतिया स्टेशन पर आते ही मनीष कश्यप से मिलने के लिए स्टेशन और कोर्ट के बाहर सैकड़ों की तादाद में उनके समर्थक पहुंच गए थे.
सीजेएम कोर्ट में किया गया पेश
वहीं, कोर्ट कैंपस के बाहर मनीष कश्यप की मां अपने बेटे से मिलना चाहती थी, लेकिन प्रशासन द्वारा उन्हें रोका दिया गया. बता दें कि लगातार मनीष कश्यप के वकील प्रयास कर रहे थे कि मनीष कश्यप को बेतिया कोर्ट में पेश किया जाए. लगातार तारीख टलने के बाद आज मनीष कश्यप की पेशी हुई है. मनीष कश्यप को सीजेएम कोर्ट और मंसूर आलम के कोर्ट में पेश किया गया है.
HIGHLIGHTS
- मनीष कश्यप की आज बेतिया कोर्ट में हुई पेशी
- विधायक ने मनीष कश्यप पर लगाया आरोप
- विधायक ने मारपीट का लगाया आरोप
- सीजेएम कोर्ट में मनीष कश्यप को किया गया पेश
Source : News State Bihar Jharkhand