मनीष कश्यप का सरेंडर, बिहार पुलिस ने थपथपाई अपनी पीठ, पब्लिक ने कर दी खिंचाई!

तमिलनाडु हिंसा से जुड़े मामले में कुछ वीडियोज को सोशल मीडिया पर सर्कुलेट करने के आरोपी यू ट्यूबर मनीष कश्यप ने बेतिया में सरेंडर कर दिया है.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
Manish Kashyap

मनीष कश्यप( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

तमिलनाडु हिंसा से जुड़े मामले में कुछ वीडियोज को सोशल मीडिया पर सर्कुलेट करने के आरोपी यू ट्यूबर मनीष कश्यप ने बेतिया में सरेंडर कर दिया है. मनीष कश्यप के सरेंडर पर बिहार पुलिस ने अपनी पीठ थपथपाई है. बिहार पुलिस ने अपने ट्विविटर हैंडल पर खुद की पीठ थपथपाते हुए ट्वीट किया, 'तमिलनाडु में कामकाजी बिहार के निवासियों के लिए असत्य, भ्रामक एवं उन्माद फ़ैलाने वाले वीडियो को प्रसारित करने एवं आर्थिक अपराध  थाना  कांड सं0 3/23 तथा 4/23 के अभियुक्त मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस एवं EOU के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाने में किया आत्मसमर्पण.'

बिहार पुलिस की लोगों ने कर दी खिंचाई

अमित सागर झा नाम के ट्विटर यूजर ने @jhamritsagar11 से बिहार पुलिस को रिप्लाई करते हुए ट्वीट किया, 'बिहार पुलिस सत्ताधारियों के हाथों इस प्रकार राहित्य हो गई है कि सही और गलत में फर्क नही दिखता है. ऐसे ही जब कोई बिहार के मजदूर की बात करता है या उसकी दिक्कतों को दिखाया है उसपर कार्यवाई हुई है. मनीष कश्यप   आज फिर एक सच्चा व्यक्ति इसका शिकार हुआ है #ISupportManishKashyap.

The Monk who sold पानी पुड़ी - Official नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, 'गज़ब.  आपकी इस दबिश को स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा. What an achievement Sir. अब ऐसा इलाज करना कि देश के किसी भी कोने में किसी भी बिहारी पर हो रहे अन्याय पर बोलने से पहले किसी की भी रुह कांप जाए.'

ये भी पढ़ें-विजय सिन्हा का तेजस्वी पर तंज, कहा-क्या हुआ 10 लाख रोजगार वाले वादे का?'

बिहार Bihar @Bihar_Nawada नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, 'अफसोस ये है की इतने संसाधनों के रहते हुए भी बिहार पुलिस इसे खोज नहीं पाई और ये खुद आ कर आत्मसमर्पण कर दिया. बिहार पुलिस को और मजबूत करने की जरूरत है, साइबर टेक्नोलॉजी में ट्रेनिंग लेंगे तो बिहार बेहतर होगा. '

sohan kr @sohankr15 नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, 'एक मनीष कश्यप आत्मसमर्पण किया है सर बिहार में अनेक मनीष कश्यप को पैदा करके गए हैं आवाज कभी नहीं दवे कि मनीष कश्यप हमेशा ही ऊंचाई पर ही रहेगी कुछ लोग भले ही सच्चाई को छुपा रहे हैं लेकिन सच्चाई कभी छुप ने वाली नहीं है 1 दिन इंसाफ जरूर होगा I like Bihar police.'

Mukesh Paswan @Mukeshpaswan91 नामक यूजर ने लिखा, 'बिहार पुलिस तो ऐसे भ्रष्ट सत्ताधारी के पक्ष में है, की सही और गलत का फसला नहीं कर पा रहे है,जाने बिहार की जनता कैसे बिहार पुलिस पर भरोसा करेंगी!'

मनीष कश्यप का लोग कर रहे समर्थन

मनीष कश्यप के खिलाफ 7 मुकदमें दर्ज हैं और कुर्की की कार्रवाई करने के लिए पुलिस उनके घर पहुंची थी. इस बीच मनीष कश्यप के सरेंडर की सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा कुर्की की कार्रवाई रोक दी गई. वहीं, मनीष सिसोदिया के समर्थन में लोगों ने 'मनीष कश्यप जिंदाबाद' नारे लगाए. बता दें कि मनीष कश्यप को सोशल मीडिया पर लोगों का समर्थन लगातार मिल रहा है.

HIGHLIGHTS

  • यू ट्यूबर मनीष कश्यप ने किया सरेंडर
  • बिहरा पुलिस ने थपथपाई अपनी पीठ
  • Twitter पर आम लोगों ने लगा दी पुलिस की क्लास

Source : News State Bihar Jharkhand

Manish Kashyap bihar police Manish Kashyap Surrender
Advertisment
Advertisment
Advertisment