Advertisment

सदन से BJP विधायकों को मार्शलों ने किया आउट, फर्श पर लेटे दिखे सभी, आखिर झारखंड विधानसभा में ये चल क्या रहा है?

झारखंड विधानसभा में BJP विधायकों धरना जारी है. बुधवार देर रात बीजेपी विधायकों को मार्शलों ने उठाकर सदन से 'आउट' किया. सभी बीजेपी विधायक सदन के फर्श पर लेटे हुए भी दिखे.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
BJP MLA Protest

झारखंड विधानसभा में BJP विधायकों का धरना (Image: News Nation)

Advertisment

Jharkhand News: झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी बीजेपी विधायकों धरना जारी है. आज यानी बुधवार देर रात बीजेपी विधायकों को मार्शलों ने उठाकर सदन से 'आउट' किया. बीजेपी विधायक सदन के फर्श पर लेटे हुए भी दिखे. इस दौरान सदन में जबरदस्त हंगामा दिखने को मिला. बीजेपी विधायकों ने सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की. बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि ये धरना देर रात तक जारी रहेगा. जब तक मुख्यमंत्री मांगों को नहीं मान लेते हैं, तब तक हमारा धरना जारी रहेगा. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर झारखंड विधानसभा में ये सब चल क्या रहा है. 

BJP MLAs ने लगाए सरकार विरोधी नारे

विधानसभा में धरने के दौरान बीजेपी विधायकों ने हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. बीजेपी विधायकों ने 'हेमंत सरकार हाय हाय', 'हेमंत सरकार होश में आओ', 'युवा विरोधी सरकार हाय हाय',  'नौजवानों को नौकरी देनी होगी', 'लोकतंत्र के मंदिर में संविदा कर्मियों की आवाज दबाना बंद करो', 'अध्यक्ष तेरी तानाशाही नहीं चलेगी', 'हेमंत सोरेन तेरी तानाशाही नहीं चलेगी', 'भारत माता की जय', 'वंदे मातरम्' और 'जय जय श्रीराम' जैसे नारे लगाए.  

बुधवार दोपहर विधानसभा में कार्यवाही के दौरान बीजेपी नेता अमर कुमार बाउरी ने कहा, 'हम कहना चाहते हैं कि युवाओं के भविष्य को लेकर जो हम सवाल उठा रहे हैं, हमें उनके जवाब चाहिए. अगर हमें जवाब नहीं मिला तो हमें आज रात और कल दोनों दिन यहीं रहना होगा. हम तीन दिन तक इसी विधानसभा में रहेंगे और जब तक जवाब नहीं मिल जाता, तब तक यहां से नहीं जाएंगे.'

ये भी पढ़ें: Explainer: हमास चीफ की हत्या से बदले की आग में जल रहा ईरान, मस्जिद पर लहराया लाल झंडा, जानिए- क्या मायने?

BJP विधायकों का ये विरोध प्रदर्शन क्यों?

बीजेपी विधायकों विधानसभा में हेमंत सोरेन सरकार की नीतियों के खिलाफ ये प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी विधायक युवाओं के लिए रोजगार, बेरोजगारी भत्ता, जेपीपीएससी, जेएसएससी और सीजीएल परीक्षा में कथित घोटाले समेत विभिन्न मुद्दों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सदन में ये धरना दे रहे हैं. मार्थलों द्वारा सदन से बाहर किए जाने पर बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

भानु प्रताप शाही ने बताया, 'सदन के अंदर हम प्रदर्श कर रहे थे. इस दौरान लाइट बंद कर दी. एसी बंद कर दिया गया. कई घंटों तक शौचालय नहीं जाने दिया गया. इसके बावजूद बीजेपी के सारे विधायक सदन के अंदर डटे रहे. मुख्यमंत्री आते हैं, लेकिन वो अपना कोरम पुरा करके चले जाते हैं. हम लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे होते हैं. अभी रात के 10 बजे मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी बीजेपी विधायकों को मार्शलों ने सदन से बाहर निकालने का काम किया है.

जरूर पढ़ें: 'हवा हमारे पक्ष में...', सोनिया ने फूंका 4 चुनावी राज्यों की तैयारियों का बुगल, जानें- कितनी मजबूत कांग्रेस?

BJP latest jharkhand news jharkhand news live Jharkhand Jharkhand news today latest Jharkhand news in Hindi Jharkhand news update Land Jihad in Jharkhand News Today Jharkhand News Jharkhand News Hindi BJP Mla Protest
Advertisment
Advertisment