CCTV: कार हादसे का ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देश लोगों के रोंगटे खडे हो गए. वीडियो देखकर ऐसा लगा कि कार में बैठे लोग जिंदा नहीं बचे होंगे. लेकिन जब लोगों ने देखा कि कार में बैठे दोनों लोग सलामत हैं तो समझ में आया कि कार में खुलने वाले एयर बैग की वजह से दोनों की जान बच सकी.
कर्नाटक के मंगलुरु से एक कार एक्सीडेंट की सीसीटीवी सामने आया है जिस वीडियो को देख कर आप भी चौंक उठेंगे. हादसे की यह घटना शुक्रवार की है. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि पहले एक कार जबरदस्त तरीके से डिवाइडर से टकराई और हवा में उछल गई. एक बार नहीं बल्कि दो बार वह पूरी तरह पलटी. ऐसा लग रहा था कि कार कहीं किसी और अन्य कारों को भी डैमेज न कर दे.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर हिरासत में लिए गए कई किसान, अंबाला में बंद किया गया इंटरनेट
दो बार कार पलटी
दरअसल, मंगलुरू के कावूर इलाके में एक तेज रफ्तार कार पर कार चलाने वाले ने नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकरा गई. डिवाइडर से टकराने के बाद कार दो बार पूरी तरह से पलटी और रोड के दूसरी तरफ पहुंच गई. हैरानी की बात है कि कार में बैठे दोनों लोगों को खरोंच तक नहीं आई.
ये भी पढ़ें: अभी-अभी किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, RBI ने 2 लाख रुपए देने का कर दिया ऐलान! ब्याज मुक्त होगा पूरा पैसा
एयर बैग खुलने से बची जान
बताया जा रहा है कार जब डिवाइडर से टकराई तो कार के आगे के एयर बैग खुल गए. इस वजह से कार में बैठे दोनों लोगों की जान बच सकी. इस मामले में पुलिस ने जाच शुरू कर दी है. यह सीसीटीवी एक पेट्रोल पंप पर लगा था जिसमें यह पूरा हादसा कैच हो गया. इसी सीसीटीवी के आधार पर जांच हो रही है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ. इसमें कहीं कार चलाने वालों की कोई गलती तो नहीं है या एक्सीडेंट की कहीं और कोई वजह तो नहीं है, इसकी जांच पुलिस कर रही है.