Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक बार फिर से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि इलाके में 30-40 नक्सलियों के होने की आशंका है. दोनों ओर से लगातार गोलीबारी हो रही है. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. जानकारी के मुताबिक, ये मुठभेड़ करकनगुड़ा के जंगलों चल रही है.
सर्च ऑपरेशन के दौरान शुरू हुई मुठभेड़
बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों को सुकमा के थाना चिंतलनार के अंतर्गत आने वाले करकनगुड़ा के जंगलों में कुछ नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शूरू किया. तभी नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दी. उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में जिला पुलिस बल के साथ ही डीआईजी बस्तर फाईटर एवं 206 वाहिनी कोबरा की टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं.
ये भी पढ़ें: पटरी पर ट्रेन हुई कल की बात, आ गई Air Train, जानें कहां से कहां मुफ्त में होगी यात्रा
सोमवार को नारायणपुर में हुई थी मुठभेड़
बता दें कि छत्तीसगढ़ को नक्सल प्रभावित राज्य माना जाता है. इसीलिए यहां अक्सर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबरें सामने आती रहती हैं. इससे पहले कल यानी सोमवार 23 सितंबर 2024 को भी राज्य के नारायणपुर जिले में महाराष्ट्र सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई थी. इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए थे. जिनमें एक महिला नक्सली भी शामिल थी.
ये भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर को दहलाने की कोशिश नाकाम, बिष्णुपुर में ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद
पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए. यहां भी नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और बाद में मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए. मारे गए नक्सलियों के पास से तीन ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए.
ये भी पढ़ें: Train Derailed: अब पश्चिम बंगाल में बेपटरी हुई ट्रेन, न्यू मयनागुड़ी स्टेशन के पास मालगाड़ी के पांच डिब्बे ट्रैक से उतरे
देतेवाड़ा और बीजापुर में नक्सलियों ने किया था सरेंडर
बता दें कि नारायणपुर में हुई मुठभेड़ से एक दिन पहले ही दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों में 24 घंटों के भीतर कुल 12 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया था. रविवार को सरेंडर करने वाले नक्सलियों में तीन महिला नक्सली भी शामिल थीं. वहीं सरेंडर करने वाले नक्सलियों पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.