छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का सफाया करने के लिए सरकार गंभीर दिख रही है. सरकार लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला मंगलवार का है. नारायणपुर और कांकेर जिलों की सीमा पर नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ हुई है. अबुझमाड़ इलाके के टेकमेटा और काकुर गांवों के बीच जंगल में हुई मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया गया है. मरने वालों में तीन महिला नक्सली भी शामिल हैं. राज्य के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि 15 दिनों में सुरक्षा बलों का नक्सलियों पर यह दूसरा बड़ा हमला है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इसे राज्य में नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता बताया. उन्होंने कहा कि नक्सलियों का खात्मा करने के लिए सरकार कटिबद्ध है.
Source : News Nation Bureau