छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में जहरीला पानी पीने से 12 हिरणों की मौत

जिले के नगरी विकासखंड के अंतर्गत मोहलाई गांव में मुरूम की खदान के करीब 12 हिरण मृत पाए गए हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में जहरीला पानी पीने से 12 हिरणों की मौत
Advertisment

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 12 हिरणों की मौत हो गई है. वन विभाग ने जहर मिला पानी पीने से हिरणों की मत्यु होने की आशंका जताई है. धमतरी जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के नगरी विकासखंड के अंतर्गत मोहलाई गांव में मुरूम की खदान के करीब 12 हिरण मृत पाए गए हैं.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में ट्रेनिंग के दौरान लू लगने से CISF जवान की मौत

अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग को आज हिरणों के मृत होने की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए वन विभाग का दल रवाना किया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. उन्होंने बताया कि मोहलाई गांव में एक ठेकेदार मुरूम खदान का संचालन कर रहा है. पिछले दिनों बारिश होने से खदान में पानी भर गया है. आंशका है कि कुछ असमाजिक तत्वों ने खदान के पानी में जहर मिला दिया था. रात में जब प्यासे हिरणों ने खदान का पानी पिया तब उनकी मृत्यु हो गई.

यह भी पढ़ें- बीजापुर में नक्सलियों ने बस में लगाई आग, बाल-बाल बचे यात्री

धमतरी के वन मंडल अधिकारी अमिताभ बाजपेयी ने बताया कि केरेगांव वनपरिक्षेत्र में जहर मिला पानी पीने से 12 हिरणों की मौत होने की आशंका है. हालंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद इस संबंध में सही जानकारी मिल सकेगी.

यह वीडियो देखें- 

chhattisgarh Dhamtari 12 deer death poisonous water 12 deer death in Dhamtari
Advertisment
Advertisment
Advertisment