छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 2284 नए केस, देखें आपके शहर में कितने

छत्तीसगढ़ में अब तक 2,21,688 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 1,98,316 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 20,659 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 2713 लोगों की मौत हुई है.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Corona Virus

छत्तीसगढ़ में संक्रमण के 2284 नए केस( Photo Credit : न्यूज नेशन )

Advertisment

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 2284 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,21,688 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को संक्रमण के 2284 नए मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, 22 नवंबर 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

इनमें रायपुर जिले से 273, दुर्ग से 128, राजनांदगांव से 171, बालोद से 141, बेमेतरा से 59, कबीरधाम से 43, धमतरी से 46, बलौदाबाजार से 124, महासमुंद से 67, गरियाबंद से 49, बिलासपुर से 116, रायगढ़ से 224, कोरबा से 238, जांजगीर,चांपा से 229, मुंगेली से 31, गौरेला,पेंड्रा,मरवाही से 19, सरगुजा से 55, कोरिया से 49, सूरजपुर से 18, बलरामपुर से 25, जशपुर से 41, बस्तर से 23, कोंडागांव से 20, दंतेवाड़ा से 47, सुकमा से छह, कांकेर से 22, नारायणपुर से तीन, बीजापुर से 11 अन्य राज्य से छह मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : जबलपुर के सरकारी अस्पताल में 2 नवजात शिशुओं पर बिल्ली ने किया हमला

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,21,688 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 1,98,316 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 20,659 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 2713 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 44,570 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 642 लोगों की मौत हुई है. 

Source : Bhasha

Corona case कोरोना केस छत्तीसगढ़ में कोरोना Corona in chhattisgarh Corona Case in Raipur Corona Case Death कोरोना केस मौत
Advertisment
Advertisment
Advertisment