छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शनिवार को डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप (डीआरजी) के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें 7 नक्सली मारे गए. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया. मारे गए सभी नक्सलियों की पहचान कर ली गई है. सभी नक्सलियों पर भारी मात्रा में इनाम की राशी थी. आइए बताते हैं मारे गए नक्सलियों के नाम और उनपर घोषित इनामी राशि.
- सुखदेव उर्फ लक्ष्मण दर्रेकसा, एरिया कमेटी सचिव- 8 लाख का इनाम
- परमिला, दर्रेकसा एरिया कमेटी सदस्य- 5 लाख का इनाम
- सीमा, दर्रेकसा एरिया कमेटी सदस्य- 5 लाख का इनाम
- मीना , दर्रेकसा एरिया कमेटी सदस्य- 5 लाख का इनाम
- रितेश, दर्रेकसा एरिया कमेटी सदस्य- 5 लाख का इनाम
- ललिता, प्लाटून नंबर एक- 2 लाख का इनाम
- शिल्पा, प्लाटून नंबर एक-2 लाख का इनाम
कुल मिलाकर राजनांदगांव मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों पर कुल मिलाकर 32 लाख रुपए का इनाम था.
इसे भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर में सेना की तैनाती से बढ़ी हलचल, इसके पीछे ये हो सकती हैं बड़ी वजहें
बता दें कि शनिवार सुबह 8 बजे बागनदी इलाके में डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे. इस दौरान उन्हें नक्सलियों के होने की सूचना मिली. जिसके बाद डीआरजी के साथ ही छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स (सीएएफ) और जिला पुलिसबल को रवाना किया गया. इस दौरान नक्सलियों ने उनपर हमला कर दिया. जिसके बाद मुंहतोड़ जवाब देते हुए सात नक्सलियों को मार गिराया गया.