छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया

फाइल फोटो

Advertisment

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. डीआरजी और सीएएफ की टीम ने मुठभेड़ के दौरान 7 नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गए सभी नक्सलियों के शवों को भी बरामद कर लिया गया है. मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. महाराष्ट्र सीमा से सटे राजनांदगांव जिले में शेरपार और सीतागोटा के बीच जंगल में यह मुठभेड़ हुई है. अभी भी सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी है.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट, सीआरपीएफ का एक जवान शहीद

मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को शेरपार और सीतागोटा के बीच पहाड़ियों में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद डीआरजी और सीएएफ की टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान खुद को घिरा देख नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की और 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. मारे गए सभी नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया गया है. सुरक्षाबलों को उनके पास से AK-47 और 303 राइफल, 12 बोर बंदूल, सिंगल शॉट राइफल और अन्य गोला बारूद मिले हैं. आज सुबह 8 बजे से यह मुठभेड़ चल रही है. अभी भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है.

यह भी पढ़ें- सुकमा में बाढ़ से बिगड़े हालात, लोगों की ऐसे मदद कर रहे हैं CRPF जवान, देखें VIDEO

पिछले हफ्ते भी जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों ने सुकमा में नक्सलियों के कैंप पर हमलाकर दो नक्सलियों को मार गिराया था. नक्सलियों के पास से ग्रेनेड लांचर समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए थे. वहीं दूसरी ओर, सुकमा जिले में उसी दिन एक महिला सहित 14 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था. इससे दो दिन पहले ही बस्तर के तिरिया माचकोट के जंगलों में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मौत के घाट उतारा था. इन नक्सलियों के पास से एक इंसास राइफल, चार 303 राइफल और अन्य हथियार समेत गोला बारूद बरामद किए गए थे. एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों पर 32 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था.

यह वीडियो देखें- 

chhattisgarh Naxal Encounter Rajnandgaon naxal
Advertisment
Advertisment
Advertisment