छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर जिले में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. अमेरा गांव के पास बारातियोों से भरी एक पिकअप गाड़ी पलट गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 16 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- INS विक्रमादित्य पर लगी आग को बुझाने में रतलाम का लाल शहीद
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को कुसमी भुलसी गांव से अमेरा गांव बारात गई थी. बारात से लौटते वक्त अमेरा मोड़ के पास वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया. ये पूरा मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का है. बलरामपुर (Balrampur) के एडिशनल एसपी सरगुजा ने बताया कि अमेरा गांव में देर रात एक गाड़ी पलट गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था. हादसे की जांच की जा रही है.'
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: कांकेर में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में दर्जनों वाहनों को फूंका, पोस्टर-बैनर लगाए
इससे पहले छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार (BalodaBazar) जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. गुरुवार देर रात बलौदाबाजार बाईपास के पास डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति और 5 मासूम बच्चों की मौत हो गई. ये सभी मृतक मुहेला गांव के रहने वाले थे. मृतक बच्चों की उम्र 5 से 10 साल के बीच बताई जा रही है.
यह वीडियो देखें-
Source : News Nation Bureau