Aawas Yojana Scam: ठग लोगों को लूटने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. अब प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लूट का मामला सामने आया है. दरअसल, छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार के गिधौरी में आवास योजना के तहत घर दिलाने के नाम पर एक महिला से लूटपाट का मामला सामने आया है. ठह ने महिला को आवास योजना के तहत घर दिलाने का लालच देकर सोने और चांदी के जेवर ठग लिए और फरार हो गया.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, गिधौरी थाना क्षेत्र के हसुवा गांव की एक बुजुर्ग महिला को दो युवकों ने आवास योजना के तहत घर दिलाने का लालच देकर ठग लिया. बताया जा रहा है कि युवकों ने बुजुर्ग महिला से आवास योजना के लिए फोटो लेने को कहा और उनसे उनके जेवर निकलवा लिए. उसके बाद आरोपी मौका मिलते ही सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने एक खास अलर्ट जारी किए है. जिसमें लोगों को सावधान रहने को कहा गया है. बताया जा रहा है कि ठगों का ये गिरोह मुख्यतः अधिक उम्र और बुजुर्ग लोगों को अपना निशाना बना रहा है.
ये भी पढ़ें: हमास-हिजबुल्ला चीफ सहित साल भर में इस्राइल ने इतने कमांडरों को किया ढेर, सूची देखकर रह जाएंगे हैरान
— Balodabazar-bhatapara police (@BalodabazarSp) October 6, 2024
कैसे लूटे महिला से जेवर
जानकारी के मुताबिक, गिधौरी थाना क्षेत्र के हसुवा गांव में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला के घर करीब 35-35 साल के दो युवक पहुंचे. युवक को बुजुर्ग महिला से कहा कि उन्हें आवास योजना के लिए अपना फोटो देना है. युवक ने कहा कि सोना के जेवर निकाल कर फोटो लेना है वरना उनका आवास स्वीकार नहीं किया जाएगा. युवकों की बात मान कर बुजुर्ग महिला ने अपने कान के टॉप और गले के मंगल सूत्र उतार दिया. उसके बाद युवक बुजुर्ग महिला को फोटो के लिए दूर ले गए. इस दौरान युवकों ने महिला को चकमा देकर उसके जेवर लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे मोहम्मद मुइज्जू, मालदीव के आर्थिक बोझ को कम करने के लिए करेंगे चर्चा
बुजुर्ग लोगों को निशाना बना रहा गिरोह
पुलिस के मुताबिक इनदिनों बलौला बाजार इलाके में इस तरह के ठग चोर सक्रिय हैं. जो इस प्रकार से लोगों को गुमराह कर उन्हें लूट रहे हैं. इससे पहले ऐसी घटना जगदलपुर, कोंडागांव, महासमुंद और पिथौरा में भी सामने आ चुकी है. यह गिरोह मुख्य रूप से ऐसे घरों को टारगेट करता है, जहां उम्र दराज लोग रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Viral Video: Diljit Dosanjh ने कॉन्सर्ट में किसके आगे झुकाया सिर, जमीन पर बैठे सिंगर को बदले में मिली KISS
पुलिस ने जारी किया स्पेशल अलर्ट
इस घटना के बाद बलौदा बाजार एसपी विजय अग्रवाल ने जिले के लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है. जिसमें पुलिस ने ठगी से बचने के लिए सुझाव दिए हैं. पुलिस ने अलर्ट में कहा है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने घर में प्रवेश न होने दें, चाहे वह कितनी भी विश्वसनीय बातें करे. अपने कीमती आभूषण और अन्य मूल्यवान चीजों को सुरक्षित स्थान पर रखें और ऐसे व्यक्तियों के सामने इन्हें न उतारें.
आवास योजना या किसी अन्य सरकारी योजना से संबंधित किसी भी काम के लिए केवल अधिकृत सरकारी पोर्टल और सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों से ही संपर्क करें. इसके साथ ही पुलिस ने संदेह होने पर पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल करने को कहा है. जिसके लिए पुलिस ने मोबाइल नंबर 94791 90629 जारी किया है.