एयर इंडिया ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक विनोद चंद्राकर पर एयरलाइंस की एक महिला कर्मचारी के साथ गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. एयर इंडिया का आरोप है कि विनोद चंद्राकर अपनी फ्लाइट के लिए लेट से पहुंचे थे. ऐसे में जब महिला कर्मचारी ने उन्हें जानकरी दी की वो काफी लेट हो गए हैं और फ्लाइट रवाना हो गई है, तो वो भड़क गए और महिला के साथ गाली गलौज करने लगे.
यह भी पढ़ें: ऊं या गाय सुनते ही कुछ लोगों के बाल खड़े हो जाते हैं, प्रधानमंत्री मोदी ने साधा विरोधियों पर निशाना
एयर इंडिया के मुताबिक उनकी फ्लाइट का डिपार्चर टाइम 5.30 बजे था लेकिन वह 6.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचे. घटना रायपुर की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर इंडिया का आरोप है कि जब विनोद चंद्राकर एयरपोर्ट पर लेट पहुंचे तो उन्हें महिला कर्मचारी ने बताया कि फ्लाइट रवाना हो गई है और वो लेट हैं. इतना सुनते ही उन्होंने अपना आपा खो दिया और महिला कर्मचारी पर चिल्लाने लगे. मामला इस हद तक बढ़ गया कि सीआईएसएफ (CISF) को बीच में आकर महिला कर्मचारी को बचाना पड़ा.
यह भी पढ़ें: ट्रैफिक पुलिस ने तो हद ही कर दी, 'भगवान राम' को भी नहीं छोड़ा
एयर इंडिया की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस मामले की शुरुआती जांच में विधायक को दोषी पाया गया है. एयर इंडिया ने बताया कि उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया है. फिलहाल इस मामले में अंतिम जांच की रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जीएगी.