Advertisment

Amit Shah in Chhattisgarh: अमित शाह ने भूपेश सरकार पर बोला हमला, कहा- 36 वादे में से 19 वादे अब तक पूरे नहीं किए

Amit Shah in Chhattisgarh: अमित शाह ने कहा, मैं मिशन आदित्य के शुभारंभ पर सभी को हार्दिक बधाई देता हूं. भूपेश सरकार में हर जगह अव्यवस्था है. यहां पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
amit shah

amit shah ( Photo Credit : social media)

Advertisment

Amit Shah in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, मैं मिशन आदित्य के शुभारंभ पर सभी को हार्दिक बधाई देता हूं. उन्होंने भूपेश सरकार पर निशाना साधा. राज्य सरकार पर आरोप लगाए कि उसने अपने कार्यकाल में किसी तरह के विकास कार्य नहीं किए हैं. 'मैं पूछने आया हूं आपकी सरकार के दस साल का हिसाब. हर जगह अव्यवस्था है. यहां पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है. सरकार ने अपनी राज्य की जनता से 36 वादे किए थे, इसमें से 19 वादे अब तक पूरे नहीं किए.' भूपेश सरकार ने कहा था कि कर्ज माफ करेंगे. मगर अब तक इसे माफ नहीं किया. 

ये भी पढ़ें: Weather Update: देश भर मौसम फिर लेगा करवट, IMD ने इन राज्यों में जताई बारिश की संभावना 

जनता की नहीं राजस्व पाने की लालच थी

अमित शाह ने पूछा क्या हुआ शराब बंदी का दावा? पूर्व रमन सरकार ने शराब बंदी को बढ़ावा दिया था. मगर आपने आते ही इसे पलट दिया, क्योंकि आपको जनता की नहीं राजस्व पाने की लालच थी. उन्होंने कहा कि राज्य में पांच हजार करोड़ के घोटाले हुए हैं. आज प्रदेश में कानून का ढांचा चरमरा गया है. केंद्र सरकार ने राज्य को सहायता राशि दी. मगर इस राशि को घोटाले के ​भेंट चढ़ा दिया गया. अमित शाह ने कहा, 'बीते पांच सालों में सीएम भूपेश बघेल ने गांधी परिवार का एटीएम बनने और गरीबों का लूटने का काम किया है. कोरोना के काल खंड में पीएम मोदी ने पांच किलो अनाज भेजना शुरू किया. ये पांच किलो अनाज भूपेश बघेल चाऊ कर गए. 15 किलो की बजाय 10 किलो  ही अनाज दिया गया.

गरीबों तक राशन पहुंचाने की कोशिश की गई

भूपेश बघेल की सरकार ने गरीबों का अनाज छीनने का काम किया है. वे रोज ये कहते रहे हैं 'एजेंसियां ये करेंगी वो करेंगी, अरे भैया एजेंसियां अपना काम जरूर करेंगी'. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा ने कि जब रमन सिंह सीएम थे, तब उन्होंने हर घर में राशन पहुंचाने के लिए अंगूठा छाप प्रणाली आरंभ की थी. उन्हें छत्तीसगढ़ में 'चावल वाले बाबा' के नाम से जाना जाने लगा. भाजपा के कार्यकाल में गरीबों तक राशन पहुंचाने की कोशिश की गई. भूपेश बघेल सरकार ने गरीबों का राशन छीनने का काम किया है.'

 

HIGHLIGHTS

  • छत्तीसगढ़ के रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
  • आपकी सरकार दस साल का हिसाब दे: अमित शाह
  • सरकार ने गरीबों का अनाज छीनने का काम किया
newsnation amit shah newsnationtv chhattisgarh bhupesh-baghel Raipur news in Hindi Amit Shah in Chhattisgarh Latest Raipur
Advertisment
Advertisment