/newsnation/media/media_files/2025/01/09/CgfSLMqtbxW7RGnGVjio.jpg)
मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर Photograph: (X/@ANI)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है. सुरक्षाबलों को सुकमा-बीजापुर बॉर्डर के जंगलों में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के ढेर होने की खबर है. इलाके में अभी नक्सलियों के छिपे होने की खबर है, इसलिए इलाके में तलाशी अभियान जारी है. आइए जानते हैं कि सुरक्षा बलों ने ज्वॉइंट ऑपरेशन कर कैसे नक्सलियों की कमर तोड़ दी दै.
जरूर पढ़ें: Sheikh Hasina Visa: अभी भारत में ही रहेंगी शेख हसीना, बढ़ाई गई वीजा अवधि, यूनुस सरकार को बड़ा झटका!
'3 नक्सलियों के शव बरामद किए गए'
एसपी सुकमा किरण चव्हाण ने बताया कि सुकमा-बीजापुर सीमा पर जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. वहीं, इस एनकाउंटर पर छत्तीसगढ़ के डिप्सी सीएम विजय शर्मा ने कहा, ‘सुकमा में सुरक्षा बलों को अपने अभियान में सफलता मिली है. आज वहां से 3 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. वहां सर्च ऑपरेशन जारी है.’
#WATCH | On ongoing encounter between security forces and naxals in Sukma, Chhattisgarh Deputy CM Vijay Sharma says, "Security forces have had success in their operations in Sukma. Today, the bodies of 3 naxals have been recovered from there. Search operation is continuing… pic.twitter.com/gAICfGw6pN
— ANI (@ANI) January 9, 2025
जरूर पढ़ें: ONOE Bill: 3 घंटे तक चली JPC की बैठक, सदस्यों को सौंपी गई हजारों पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका ने पूछे ये सवाल
'मुठभेड़ अभी भी जारी'
सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि मुठभेड़ अभी भी जारी है. मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (STF) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की जंगल युद्ध इकाई (कोबरा) की टीमें शामिल हैं. अधिक जानकारी का इंतजार है.
जरूर पढ़ें: Nijjar Murder Case: कनाडाई कोर्ट का बड़ा फैसला, आरोपी चारों भारतीयों की दी जमानत, ट्रूडो सरकार को झटका!
सुरक्षा बल सुकमा-बीजापुर सीमा के जंगली इलाके के चप्पे-चप्पे में नक्सलियों की तलाश कर रही है. एनकाउंटर में 3 नक्सलियों के ढेर होने के बाद उनके खेमे में हड़कंप मच गया. वे जान बचाने के लिए छिपने के लिए मजबूर हो गए हैं. इस तरह सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की कमर तोड़ने का काम किया है.
जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: बड़ी तैयारी में BJP, 300 यूनिट फ्री बिजली से लेकर किन वादों का कर सकती है ऐलान, जानें