Advertisment

छत्तीसगढ़ : चीन से छत्तीसगढ़ लौटे 25 लोग, युवती ने सैंपल देने से किया इन्कार

वहीं चीन से भारत लौटने वाले यात्रियों की सूची तैयार कर राज्य सरकार को उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि संक्रमण फैलने से पहले ही उसे रोका जा सके.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
छत्तीसगढ़ : चीन से छत्तीसगढ़ लौटे 25 लोग, युवती ने सैंपल देने से किया इन्कार

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

Advertisment

देश में कोरोना वायरस के चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राज्यों को लगातार अलर्ट किया जा रहा है. वहीं चीन से भारत लौटने वाले यात्रियों की सूची तैयार कर राज्य सरकार को उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि संक्रमण फैलने से पहले ही उसे रोका जा सके.

इधर राज्य में चीन से लौटने वाले लोगों की बढ़ती संख्या को लेकर सरकार की चिंताएं बढ़ते जा रही है. जहां स्वास्थ्य विभाग पहले ही चीन से छत्तीसगढ़ पहुंचे 17 लोगों को चिन्ह्ति कर जांच कर चुका है. केंद्र से उपलब्ध सूचियों के आधार पर दो दिनों में सात लोगों को चिन्ह्ति किया है. इनमें से पांच लोगों की सैम्पल रिपोर्ट को जांच के लिए नागपुर भेजा गया है. इधर चीन से बालोद पहुंचीं एक युवती ने स्वास्थ्य विभाग को सैम्पल देने ने इन्कार कर दिया है.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में एक भालू की कहानी सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान, जिसने सुना रह गया दंग

आपको बता दें कि प्रदेश में अब तक चीन से आए कुल 25 लोगों की पहचान की जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार अस्पतालों को सतर्क रखते हुए चीन सहित अन्य देशों से पहुंचने वाले लोगों से भी अस्पताल पहुंचकर जानकारी देने व जांच कराने को कहा जा रहा है. संक्रमण की स्थिति में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके.

पांच के सैम्पल की नहीं आई रिपोर्ट

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पांच लोगों के सैम्पल टेस्ट के लिए नागपुर भेजे गए हैं. इसकी रिपोर्ट दो से तीन दिनों में आने की बात सामने आई है. जिन लोगों के रिपोर्ट जांच के लिए गए हैं, उनमें से रायगढ़ के दो, अंबिकापुर के एक और जांजगीर चाम्पा के दो लोग हैं. विभाग के पास कई और लोगों के पहुंचने की जानकारी तो मिली है. लेकिन अब तक उन्हें ट्रैक नहीं किया जा सका है.

युवती ने सैंपल देने से किया इन्कार

स्वास्थ्य विभाग ने चीन से पहुंचने वाले जिन लोगों का सैम्पल लिया है उनमें से रायपुर के सबसे अधिक नौ, दुर्ग के पांच, कोंडागांव के तीन, रायगढ़ के दो, अंबिकापुर के तीन, जांजगीर चाम्पा के दो और बालोद की एक लड़की भी शामिल हैं. चीन से बालोद पहुंचने वाली लड़की ने स्वास्थ्य विभाग को सैम्पल देने से इन्कार कर दिया है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने लड़की की काउंसलिंग करने की बात कही है.

Source : News State

corona-virus mp chattisgarh
Advertisment
Advertisment
Advertisment