Chhattisgarh: सरगुजा मेडिकल कॉलेज में बड़ी लापरवाही, दो घंटे बंद रहा वेंटिलेटर, चार मासूम की मौत

देश के मध्य इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल छत्तीसगढ़ में एक दर्दनाक हादसे ने हर किसी को दुखी कर दिया है.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
chhattisgarh Four children died

4 Children Died Due To Power Cut In Sarguja Medical College( Photo Credit : File)

Advertisment

Chhattisgarh News: देश के मध्य इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल छत्तीसगढ़ में एक दर्दनाक हादसे ने हर किसी को दुखी कर दिया है. यहां एक अस्पताल में पावर कट के चलते दो घंटे तक वेंटिलेटर बंद रहा. नतीजा इस लापरवाही के चलते चार बच्चों की मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन भी सकते में आ गया है. मामला सरगुजा मेडिकल कॉलेज का है. यहां पर दो घंटे तक आईसीयू का वेंटिलेटर बंद रहा. इसके चलते चार नवजातों की जान चली गई है. इसके बाद मृतकों के परिजनों ने अस्पताल में ही जमकर हंगामा शुरू कर दिया और अस्पताल पर लापरवाही का आरोप भी लगाया.  वहीं मंत्री टीएस सिंह सचदेव ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. 

मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि देर रात को सरगुजा मेडिकल कॉलेज में बिजली चली गई थी. ऐसे में आईसीयू जैसी जगह पर भी जनरेटर नहीं चला और बत्ती गुल होने की कीमत चार नवजात बच्चों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ी. 

यह भी पढ़ें -  Train Cancelled News : रेल यात्रा से पहले देख लें ये सूची, 276 ट्रेनें रद्द, कई रेलगाड़ियों का बदला रास्ता

जैसे ही इस हादसे के बारे में मृतकों के परिजनों को भनक लगी. अस्पताल में हड़कंप मच गया. परिवार के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे मामला और गंभीर होता चला गया और हंगामे में कई अन्य लोग भी शामिल हो गए. इन लोगों का आरोप था कि, अस्पताल में घोर लापरवाही के चलते ही ये हादसा हुआ है. 

मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर तुरंत सरगुजा कलेक्टर भी पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने मामले को शांत कराने की कोशिश भी की और शिशु वार्ड का निरीक्षण भी किया. 

46 बच्चे थे एडमिट
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त अस्पताल में 46 मासूम एडमिट थे. इनमें से कई बच्चों की स्तिथि नाजुक होने के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन जैसे ही बिजली गई दो घंटे तक वेंटिलेटर बंद रहा. इसी बड़ी लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि, इस दौरान ऑक्सीजन सप्लाइ पूरी तरह प्रभावित हो गई थी. 

अस्पताल ने किया ये दावा
एक तरफ जहां मृतकों के परिजन अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं, वहीं हॉस्पिटल ने इसके उलट अपना कुछ और दावा कर रहा है. अस्पताल का कहना है कि बिजली सिर्फ आधे घंटे के लिए बंद हुई थी. अस्पताल का कहना है कि मरने वालों में से दो बच्चों की हालात बहुत नाजुक थी और उनकी मौत सामान्य तरीके से हुई है. 

यह भी पढ़ें - कोई बांट रहा एक ही पति, कोई सजा रहा खुद की मांग! आखिर कितनी तरह की होती शादी

जांच का आदेश जारी
इस मामले को लेकर प्रशासन और सरकार दोनों की सख्त रवैया अपनाते नजर आ रहे हैं. सरगुजा हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव ने इस मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. उन्होंने बच्चों की मौत के कारण और बिजली कब से कब बंद रही, इस दौरान क्या-क्या लापरवाही हुई आदि पर जल्द रिपोर्ट देने को कहा है. इस मामले की जांच का जिम्मा स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना को सौंपा गया है.

HIGHLIGHTS

  • छत्तीसगढ़ में बड़ा हदासा
  • अस्पताल में दो घंटे बद रहा वेंटिलेटर
  • चार नवजात की मौत से मचा हंगामा
chhattisgarh-news छत्तीसगढ़ न्यूज four children died in sarguja medical college sarguja medical college power cut in sarguja medical college ambikapur news ts singhdev Chhattisgarh Health Minister TS Singh Deo
Advertisment
Advertisment
Advertisment