छत्तीसगढ़ के एयर मार्शल एम बालादित्य वीएसएम को गणतंत्र दिवस पर 'अति विशिष्ट सेवा पदक' के प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया है. उन्हें राष्ट्रपति भवन में 19 मार्च को एक समारोह के दौरान महामहिम राष्ट्रपति ने अशोक हॉल में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया है. एम बालादित्य वर्तमान में अनुरक्षण कमान मुख्यालय, नागपुर में वरिष्ठ अनुरक्षण स्टाफ़ अफ़सर (SMSO) के पद पर आसीन हैं.रक्षा मंत्रालय के जनसपंर्क अधिकारी बसंत कुमार बी पांडेय ने बताया कि ये सभी के लिए बहुत गौरवान्वित करने वाला लम्हा है. छत्तीसगढ़ के लिए ये गौरव की बात है.
यह भी पढ़ें - मध्य प्रदेश में आठ लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा आज
बसंत कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि बालादित्य ने अपनी स्कूली शिक्षा बिशप कॉटन स्कूल, नागपुर और दक्षिण पूर्व रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल, बिलासपुर से की और 1981 में सीएमडी कॉलेज से स्नातक किया. वह 1982 में भारतीय वायु सेना में शामिल हुए. वह छत्तीसगढ़ से एयर मार्शल की तीन सितारा रैंक हासिल करने वाले पहले सशस्त्र बल अधिकारी हैं. उन्हें 1983 में भारतीय वायु सेना की परिभारिकी शाखा में कमीशन दिया गया था. उनके पास डिफेंस स्टडीज में मास्टर डिग्री है और वे डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन और नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली के पूर्व छात्र हैं. वे छत्तीसगढ़ के तीन स्टार रैंक धारी प्रथम सैनिक अफ़सर हैं.
Source : News Nation Bureau