Chhattisgarh Assembly Election 2023 : देश के पांच राज्यों में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. हम आज छत्तीसगढ़ की बात करेंगे, जहां इस वक्त कांग्रेस की सरकार है और भूपेश बघेल मुख्यमंत्री हैं. सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से 30 सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिया है.
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 30 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर ली है. एक सीट पर एक ही उम्मीदवार को रखा गया है. प्रत्याशियों की इस लिस्ट में मुख्यमंत्री, सभी मंत्रियों, स्पीकर, और डिप्टी स्पीकर के नाम शामिल हैं. साथ ही कई वरिष्ठ विधायकों के भी सिंगल नाम तय किए गए हैं. पहली बार चुनकर आए कई विधायकों के नाम भी सिंगल हैं. स्क्रीनिंग कमेटी 8 सितंबर को उम्मीदवारों के नामों पर फैसला करेगी.
आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए 21 प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है. अब भाजपा जल्द ही उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर सकती है. हालांकि, इस बार छत्तीसगढ़ चुनाव बेहद ही दिलचस्प होने वाला है.
देखें कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
भूपेश बघेल : पाटन
टीएस सिंहदेव : अंबिकापुर
ताम्रध्वज साहू : दुर्ग ग्रामीण
रविंद्र चौबे : साजा
मो अकबर : कवर्धा
शिव डहरिया : आरंग
अमरजीत भगत : सीतापुर
गुरु रुद्रकुमार : नवागढ़
कवासी लखमा : कोंटा
उमेश पटेल : खरसिया
मोहन मरकाम : कोंडागांव
जय सिंह अग्रवाल : कोरबा
अनिला भेड़िया : डौंडीलोहारा
चरणदास महंत : सक्ती
संतराम नेताम : केसकाल
विक्रम मंडावी : बीजापुर
उत्तरी जांगड़े : सारंगढ़
लखेश्वर बघेल : बस्तर
रामपुकार सिंह : पत्थलगांव
लालजीत राठिया : धर्मजयगढ़
पुरषोत्तम कंवर : कटघोरा
शैलेश पांडे : बिलासपुर
विनोद चंद्रकार : महासमुंद
अरुण वोरा : दुर्ग शहर
अमितेश शुक्ला : राजिम
धनेंद्र साहू : अभनपुर
विकास उपाध्याय : रायपुर पश्चिम
गुलाब कमरो : भरतपुर सोनहट
दलेश्वर साहू : डोंगरगांव
द्वारिकाधीश साहू : खल्लारी
आशीष छाबड़ा : बेमेतरा
Source : News Nation Bureau