Chhattisgarh Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी जोर झोंक दी है. राज्य में इस वक्त कांग्रेस की सरकार है, जबकि भाजपा ने सत्ता में काबिज होने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है. केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को 21 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. भाजपा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ चुनावी मैदान में उनके भतीजे को उतारा है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम का बड़ा बयान सामने आया है.
यह भी पढ़ें : Assembly Elections: BJP ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, देखें प्रत्याशियों के नाम
इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दुर्ग जिले की पाटन सीट पर बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस सीट का प्रतिनिधित्व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करते हैं. इस पर भाजपा ने बड़ा दांव चलते हुए पाटन सीट से उनके भतीजे विजय बघेल को टिकट दिया है. विधानसभा चुनाव में पाटन सीट पर चाचा-भतीजे आमने-सामने हैं, जिससे उनके बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. इससे पहले भी कई बाद चाचा-भतीजे के बीच लड़ाई देखने को मिल चुकी है.
जानें भाजपा की लिस्ट जारी होने के बाद सीएम का बयान
भारतीय जनता पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी किए जाने पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मुझे पता चला है कि 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. कुछ खास नहीं है. वहीं, छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि भूपेश बघेल ने जिस दिशा में राज्य को ले जाने का कार्य किया, उससे छत्तीसगढ़ की जनता पछता रही है. जनता समझ गई है कि छत्तीसगढ़ का भविष्य अगर किसी के हाथ में सुरक्षित है और राज्य को अगर कोई आगे ले जा सकता है तो वह भाजपा है. राज्य में कमल खिलेगा.
यह भी पढ़ें : BJP CEC की बैठक में छत्तीसगढ़ चुनाव पर बनी रणनीति, सीटों की बनाई ये 4 कैटेगरी
पहले भी चाचा-भतीजे के बीच हो चुकी है लड़ाई
सीएम भूपेश बघेल और विजय बघेल के बीच चाचा-भतीजा का रिश्ता है. इस बार के विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने विजय बघेल को पाटन से प्रत्याशी घोषित किया है, जबकि वे दुर्ग सीट से सांसद हैं. इससे पहले 2008 में विजय बघेल ने पाटन निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी भूपेश बघेल को 7200 वोटों से हराया था. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी चंद्राकर को शिकस्त दी थी.
Source : News Nation Bureau