Chhattisgarh Assembly elections 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly elections 2023) को लेकर सियासी बिसात बिछ गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) समेत सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी रणनीति तैयार कर रही हैं. राज्य में अभी कांग्रेस की सरकार है और भाजपा ने सत्ता में आने के लिए अपनी टीमें में तैनात कर दी हैं. इस बीच विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) में कांग्रेस की क्या रहेगी स्थिति? इसे लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा दावा किया है.
यह भी पढ़ें : Chandrayaan-3: चांद पर चंद्रयान-3 उतरने पर कैसा होगा नजारा? पूर्व ISRO वैज्ञानिक ने दिया ये इशारा
आगामी विधानसभा चुनावों पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने कहा कि अबकी बार 75 पार... छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटें हैं और सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए दावा कर दिया है कि आगामी चुनाव (Chhattisgar Assembly Election 2023) में कांग्रेस को 75 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. मुख्यमंत्री बघेल (CM Baghel) के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है, जबकि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) बैठक में छत्तीसगढ़ चुनाव पर चर्चा हुई है.
यह भी पढ़ें : Nehru Memorial: नेहरू मेमोरियल के नाम बदलने पर भड़की कांग्रेस तो BJP ने भी किया पलटवार
आपको बता दें कि देश के 5 राज्यों में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव हैं. इस विधानसभा चुनाव से ही लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) का भविष्य भी तय होगा. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के लिए विधानसभा चुनाव जीतना बेहद जरूरी है. हालांकि, ये जनता के हाथ में है कि पांचों राज्यों में किसकी सरकार बनेगी?
Source : News Nation Bureau