छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बेरला पिरदा में बारूद फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ. इससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. धमाके में 1 लोगों की मौत हो गई. जबकि 8 लोग घायल हो गए. वहीं, कई लोग घायल भी हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार सुबह 7.00 बजे की है. बारूद फैक्ट्री में धमाका होने के बाद वहां मलबा जमा हो गया है, जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है. मौके पर जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री के आसपास लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.
बेमेतरा ब्लास्ट पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा "बेमेतरा जिले के बोरसी गांव के बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की दुःखद खबर सामने आई है. घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं. राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है, जिसकी सतत निगरानी की जा रही है."
Source : News Nation Bureau