छत्तीसगढ़ के धमतरी में गंगरेल बांध में हुए नाव हादसे में मरने वालों की संख्या 3 हो गई है. पुलिस की गोताखोर टीम ने लापता 5 वर्षीय बच्ची का शव गुरुवार दोपहर बरामद कर लिया. बता दें मंगलवार शाम गंगरेल बांध में नाव पटल गई थी. इसके कारण 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची लापता थी. हादसा रूद्री क्षेत्र के कोलियारी-अकलाडोंगरी में हुआ था. छोटी-सी नाव में 12 लोग सवार थे. बताया गया कि ये लोग बांध के किनारे बंधी मछुआरों की नाव लेकर खुद ही घूमने के लिए निकले थे.
यह भी पढ़ें- महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सवा करोड़ हनुमान चालीसा का होगा जाप, जानें एक किस्सा अकबर और हनुमान का भी
हादसे के बाद से ही बच्ची की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था. गुरुवार दोपहर को लापता 5 वर्षीया बच्ची लक्ष्मी मंडावी का शव गोताखोरों ने करीब 42 घंटे बाद बरामद कर लिया. बच्ची का शव पत्थर के बीच में फंसा मिला. नारायणपुर से एक परिवार मंगलवार शाम करीब 4 बजे अकलाडोंगरी घूमने आया था. जानकारी के अनुसार इस दौरान डैम में घूमने के दौरान तेज हवा के साथ लहर आई और पानी नाव में भर गया जिससे नाव पलट गई और ये हादसा हो गया.
Source : News State