पुलिस परेड ग्राउंड में मंगलवार सुबह 11 बजे भूपेश सरकार के 10 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. महामहिम राज्यपाल मंत्रियों को शपथ दिलाएंगी. 25000 से ज्यादा लोग शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बनेंगे. यहां पर 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शपथ दिलाने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी सोमवार शाम रायपुर पहुंच गईं . सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल में एससी, एसटी, ओबीसी, सामान्य के अलावा एक अल्पसंख्यक और एक महिला को कैबिनेट में जगह दी गई है.
शपथ लेने वाले मंत्रियों में रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, प्रेमसाय सिंह टेकाम, शिव डहरिया, रुद्र गुरु, उमेश पटेल, कवासी लखमा, मोहन मरकाम, अनिला भेड़िया का नाम लगभग तय हैं, जबकि सत्यनारायण शर्मा या अमितेष शुक्ल में से किसी एक को मौका मिल सकता है. मंत्री पद का बंटवारा लोकसभावार सीटों को ध्यान में रखकर किया गया है. बताया गया है कि शपथ ग्रहण करने के बाद मंत्रियों को विभागों का बंटवारा किया जाएगा.
महंत विधानसभा अध्यक्ष बनेंगे ः सक्ती विधानसभा से चुनकर आए पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ. चरणदास महंत को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है. सरगुजा संभाग से चुनकर आए वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह को विधानसभा उपाध्यक्ष बनाया जा रहा है. वैसे उनका नाम मंत्री पद के लिए भी लिया जा रहा है.
Source : ADITYA NAMDEO