Advertisment

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों के कल्याण के लिए 3 महत्वपूर्ण घोषणाएं की  

सम्मान निधि के लिए न्यूनतम आयु 62 वर्ष के प्रावधान को घटाकर 60 वर्ष कर दिया गया है.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों के कल्याण के लिए 3 महत्वपूर्ण घोषणाएं की    

Chhattisgarh मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में वरिष्ठ मीडिया कर्मी सम्मान निधि बढ़ाए जाने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली 5 हजार रूपए प्रति माह की राशि को बढ़ाकर अब 10 हजार रूपए प्रति माह कर दिया है. योजना के तहत वरिष्ठ पत्रकारों को पहले यह सम्मान राशि केवल 5 वर्ष के लिए स्वीकृत की जाती थी अब यह राशि आजीवन दी जाएगी. इसी तरह सम्मान निधि के लिए न्यूनतम आयु 62 वर्ष के प्रावधान को घटाकर 60 वर्ष कर दिया गया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Surgical strike 2: जानिए, किस तरह से भारत का बालाकोट पर हमला 1971 के जंग से अलग है

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि पत्रकार कल्याण कोष के माध्यम से पत्रकारों को स्वयं या उनके आश्रित परिवार के सदस्यों की बीमारियों के इलाज के लिए पहले न्यूनतम 5 हजार से अधिकतम 50 हजार रूपए तक की सहायता राशि दी जाती थी. उनकी सरकार ने इस राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया है. इसके तहत अब न्यूनतम राशि पहले की तुलना में दुगुनी कर 10 हजार रूपए और अधिकतम राशि पहले की तुलना में चार गुना बढ़ाकर 2 लाख रूपए कर दी है.

यह भी पढ़ें- Surgical Strike 2 के बाद सबसे बुरे दौरे में भारत-पाक संबंध, जानें 10 बड़ी बातें

 बघेल ने बताया कि उनकी सरकार ने पत्रकार कल्याण समिति का गठन किया गया है. इस समिति द्वारा की गई अनुसंशा पर सरकार विचारोपरांत उचित पहल और कार्रवाई की जाएगी.

Source : News Nation Bureau

congress bhupesh baghel twitter Raipur news in Hindi chhattisgarh-news Chhattisgarh Assembly journalists welfare
Advertisment
Advertisment