फानी की तबाही से परेशान ओडिशा को भूपेश ने दिए 11 करोड़ रुपये

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने रविवार को फानी (Fani Cyclone) तूफान से परेशान राज्य ओडिशा (Odisha) को मुख्यमंत्री राहत कोष से 11 करोड़ रुपये की मदद देने की घोषणा की है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
फानी की तबाही से परेशान ओडिशा को भूपेश ने दिए 11 करोड़ रुपये

भूपेश बघेल (फाइल फोटो)

Advertisment

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने रविवार को फानी (Fani Cyclone) तूफान से परेशान राज्य ओडिशा (Odisha) को मुख्यमंत्री राहत कोष से 11 करोड़ रुपये की मदद देने की घोषणा की है. इससे पहले उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु ने ओडिशा को मदद देने की बात कही थी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीसामी ने 10-10 करोड़ रुपये ओडिशा को देने की घोषणा की थी. 3 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने फानी तूफान से निपटने के लिए 1000 करोड़ रुपए एडवांस में देने की बात कही थी.

एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह फानी तूफान से परेशान राज्यों के संपर्क में हैं. इसके लिए उन्होंने एडवांस में ही 1000 करोड़ रुपये की राहत की पेशकश की है. आपको बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बना तूफान फानी 3 मई को ओडिशा के पुरी में करीब 200 किलोमीटर की रफ्तार से टकराया था. जिसने वहां भारी तबाही मचाई थी.

odisha chhattisgarh-news bhupesh-baghel Fani cyclone fani in assam fani cyclone update fani meaning fani update fani tufan fani video 2019 fani cyclone live map fani news fani in bangladesh fani pronunciation fani cyclone map fani cyclone u
Advertisment
Advertisment
Advertisment