CM भूपेश बघेल ने 'गोधन न्याय योजना' किया शुरू, किसानों को मिलेगा ये खास लाभ

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को 'गोधन न्याय योजना' का शुभारंभ किया. आज हरेली त्यौहार के दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रबिंद्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह ने गाय, कृषि यंत्र और औजारों की

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
cm bhupesh baghel

CM भूपेश बघेल ने 'गोधन न्याय योजना' किया शुरू( Photo Credit : (फोटो-ANI))

Advertisment

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को 'गोधन न्याय योजना' का शुभारंभ किया. आज हरेली त्यौहार के दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रबिंद्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह ने गाय, कृषि यंत्र और औजारों की पूजा की. छत्तीसगढ़ सरकार ने भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बदलाव की उम्मीद से प्रदेश में गोधन न्याय योजना की शुरूआत की है, जिसके तहत राज्य सरकार पशुपालकों से दो रूपये प्रति किलो की दर से गोबर की खरीद करेगी जिससे जैविक खाद तैयार किया जायेगा.

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि देश में अपनी तरह की पहली गोधन न्याय योजना की शुरुआत आज से छत्तीसगढ़ में हुई. लोक पर्व हरेली के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सांकेतिक रूप से गोबर खरीद कर इसकी शुरूआत की. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सरकार पशुपालकों से दो रुपए किलो की दर से गोबर खरीदेगी और फिर उससे जैविक खाद तैयार किया जाएगा. अधिकारियों के अनुसार इस योजना का उद्देश्य पशुपालन को बढ़ावा देने के साथ-साथ कृषि लागत में कमी और भूमि की उर्वरा शक्ति में बढ़ोतरी करना है.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में महिला ने की आत्महत्या, पुलिस अधिकारी के खिलाफ उकसाने का मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि इस योजना से पर्यावरण में सुधार के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी बड़े बदलाव की उम्मीद है. गोधन न्याय योजना से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसरों का भी सृजन होगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को नए साल के पहले त्योहार की बधाई देते हुए कहा कि यह योजना संकट के समय किसानों और पशुपालकों के लिए वरदान साबित होगी और यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था के संजीवनी बनेगी.

Source : News Nation Bureau

chhattisgarh raipur farmers CM Bhupesh Baghel Godhan Nyay Yojana
Advertisment
Advertisment
Advertisment