Advertisment

Chhattisgarh: नक्सलवाद पर नकेल! सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया संदिग्ध माओवादी

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक संदिग्ध माओवादी मारा गया है. दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव राय ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स की एक टीम ने इंद्रावती नदी पार कर तलाशी अभियान चलाया तो एक माओवादी मारा गया. 

author-image
Sourabh Dubey
New Update
Maoist

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक संदिग्ध माओवादी मारा गया है. दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव राय ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स की एक टीम ने इंद्रावती नदी पार कर तलाशी अभियान चलाया तो एक माओवादी मारा गया. 

Advertisment

एसपी ने बताया कि, गोलीबारी शनिवार शाम को हुई, जब एक टीम गीदम थाना क्षेत्र के अंतर्गत इकेली गांव पहुंची. पुलिस को सूचना मिली थी कि, लगभग एक दर्जन हथियारबंद माओवादी गांव के पास जंगल में डेरा डाले हुए थे. टीम उफनती इंद्रावती नदी को पार कर मौके पर पहुंची तो अचानक माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की और जब गोलीबारी रुकी तो एक शव मिला.

सफलतापूर्वक चलाया सर्च ऑपरेशन

राय ने कहा कि, भारी बारिश के बावजूद डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के जवानों ने अपनी वीरता और साहस का परिचय देते हुए उफनती इंद्रावती नदी को पार कर सफलतापूर्वक सर्च ऑपरेशन चलाया.

उन्होंने कहा कि, यह ऑपरेशन माओवाद प्रभावित इलाकों में शांति और सुरक्षा बहाल करने में अहम भूमिका निभाएगा. 

गौरतलब है कि, 2024 में अब तक सुरक्षा बलों और छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ मुठभेड़ में कुल 141 माओवादी मारे गए हैं, जिनमें से 137 कांकेर सहित सात जिलों वाले बस्तर डिवीजन में मारे गए, जबकि दो अन्य रायपुर के अंतर्गत धमतरी जिले में मारे गए हैं.

Advertisment