छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को लोकसभा चुनाव में उड़ीसा का प्रभारी बनाया गया है. प्रभारी बनने के बाद वह पहली बार रायपुर पहुंचे. उन्होंने कहा कि उड़ीसा में कांग्रेस की स्थिति कमजोर है. वहां कांग्रेस का एक भी सांसद नहीं है. इस वजह से वहां बड़ी चुनौती और जिम्मेदारी भी रहेगी. छत्तीसगढ़ को एक बड़ा प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. इसके लिए राहुल गांधी जी को धन्यवाद देते हैं.
उन्होंने बताया कि लोक सभा चुनाव के लिए अब समय कम है. ऐसे में जितना हो सकेगा करेंगे. चुनाव के पहले वहां जाकर लोगों को जागरूक करेंगे. पार्टी के लिए सबको साथ लेकर चलना है. वहां की परिस्थिति को देखकर राहुल जी के समक्ष सारी जानकारी रखना यही मेरी जिम्मेदारी है. वहीं दूसरे तरफ एक सवाल में कहा कि मेकाहारा अस्पताल में पाटन के युवक की स्वाइन फ्लू से मौत दुखद है, यह बेहद चिंता का विषय है. इसमें सजग रहने की जरूरत है.
Source : News Nation Bureau