Advertisment

शिक्षक ने किया शर्मसार, पहली पत्नी के रहते किया ये काम

शिक्षाकर्मी ने अपनी पहली पत्नी को तलाक भी नहीं दिया है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
शिक्षक ने किया शर्मसार, पहली पत्नी के रहते किया ये काम

शिक्षक ने किया शर्मसार, पहली पत्नी के रहते किया ये काम( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर जिले (Jashpur District) में शिक्षकों के कारनामे सदैव चर्चा में रहते हैं. ताजा मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र (Kunkuri Thana Area) का है, जहां हाई-स्कूल (High School) में पदस्थ शिक्षाकर्मी ने अपनी ही पूर्व छात्रा से ब्याह रचा लिया. शिक्षक ने बकायदा 20 रुपए के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र देकर अपनी छात्रा को पत्नी बना लिया. शपथ पत्र में लिखा है, मैं दूसरी पत्नी के रूप में...... युवती को स्वीकार करता हूं…उसे दूसरी पत्नी का पूरा हक दूंगा...

ध्यान देने योग्य बात ये है कि शिक्षाकर्मी ने अपनी पहली पत्नी को तलाक भी नहीं दिया है. पहली पत्नी के रहते उसने बकायदा 20 रुपये के स्टाम्प पर अपनी छात्रा को दूसरी पत्नी माना है. 

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार की नई पहल, गोवर्धन पूजा के दिन मनाया जाएगा गौठान दिवस

गुरु-शिष्या के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली यह घटना 14 अक्टूबर की है. 13-14 अक्टूबर की दरमियानी रात जब लड़की के घरवाले करमा त्योहार मनाने दूर के गांव गए हुए थे तब घटमुण्डा शासकीय हाईस्कूल में पदस्थ शिक्षक बिहानू खलखो 46 वर्ष घर की दीवाल लांघकर लड़की के घर मे घुस गया. जिसकी भनक गांव के लोगों को लग गई. अय्याश शिक्षक इससे पहले भी गांव में अन्य लड़की के साथ इस तरह की हरकत करते पकड़ा जा चुका था. जिससे ग्रामीण नाराज थे.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का ग्राम समृद्धि मॉडल बना देश के लिए आकर्षण, जानें क्या है खास

ग्रामीणों की सूचना पर लड़की का भाई दरवाजे के ताले को तोड़कर अंदर घुसकर शिक्षक को निकाला. इसके बाद करमा त्यौहार मना रहे ग्रामीण अय्याश शिक्षक को पकड़कर खम्भे से बांध दिए फिर लड़की के भाई ने जमकर पिटाई की. ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक को दूसरे दिन तक बांधकर रखा गया था लेकिन सुबह शौच जाने के बहाने फरार हो गया.

HIGHLIGHTS

  • छत्तीसगढ़ में शिक्षक ने किया शर्मसार. 
  • अपनी छात्रा के घर में रात में घुसा. 
  • बाद में उसे ही माना अपनी पत्नी. 

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Chhattisgarh Police teacher student Chhattisgah News
Advertisment
Advertisment
Advertisment