Advertisment

छत्तीसगढ़ : टाटा संयंत्र के लिए अधिग्रहित भूमि किसानों को वापस होगी- भूपेश बघेल

टाटा इस्पात संयंत्र के लिए आदिवासी बहुल बस्तर जिले के लोहांडीगुड़ा क्षेत्र में जिन किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई थी, उन्हें उनकी जमीन जल्द वापस की जाएगी.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ : टाटा संयंत्र के लिए अधिग्रहित भूमि किसानों को वापस होगी- भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (फोटो : @bhupeshbaghel)

Advertisment

टाटा इस्पात संयंत्र के लिए आदिवासी बहुल बस्तर जिले के लोहांडीगुड़ा क्षेत्र में जिन किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई थी, उन्हें उनकी जमीन जल्द वापस की जाएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों से किए अपने वादे का उल्लेख करते हुए अधिकारियों को इसके लिए जरूरी प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने और मंत्रिपरिषद की आगामी बैठक में प्रस्ताव लाने के निर्देश दिए हैं.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बघेल के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बस्तर प्रवास के दौरान लोहांडीगुड़ा क्षेत्र के किसानों को विश्वास दिलाया था कि उनकी अधिग्रहित भूमि उन्हें वापस दिलाई जाएगी.

कांग्रेस के जन घोषणा-पत्र में प्रदेश के किसानों से वादा किया गया है कि औद्योगिक उपयोग के लिए अधिग्रहित कृषि भूमि, जिसके अधिग्रहण की तारीख से पांच वर्ष के भीतर उस पर कोई परियोजना स्थापित नहीं की गई है, उसे किसानों को वापस की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने जन घोषणा-पत्र के इस बिन्दु के अनुरूप बस्तर जिले में टाटा इस्पात संयंत्र के लिए 10 गांवों के किसानों की अधिग्रहित जमीन वापस करने के लिए अधिकारियों को प्रक्रिया तत्काल शुरू करने के लिए कहा है.

गौरतलब है कि टाटा संयंत्र के लिए यह भूमि फरवरी 2008 और दिसम्बर 2008 में अधिग्रहित की गई थी.

और पढ़ें : अयोध्या विवाद : जल्द निपटारे की मांग वाली याचिका पर 4 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

संयंत्र के लिए जिन गांवों में भूमि अधिग्रहण किया गया था, उनमें तहसील लोहांडीगुड़ा के अंतर्गत ग्राम छिंदगांव, ग्राम कुम्हली, छिंदगांव, बेलियापाल, बडांजी, दाबपाल, बड़ेपरोदा, बेलर और सिरिसगुड़ा में तथा तहसील तोकापाल के अंतर्गत ग्राम टाकरागुड़ा शामिल हैं. इस जमीन पर संबंधित कम्पनी की ओर से अभीतक कोई उद्योग स्थापित नहीं किया गया है.

Source : IANS

chhattisgarh छत्तीसगढ़ bhupesh-baghel bastar Land acquisition बस्तर Tata Steel Plant टाटा इस्पात यंत्र
Advertisment
Advertisment
Advertisment