लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के सातवें और अंतिम चरण का मतदान रविवार को संपन्न हुआ. इसके साथ ही 17वीं लोकसभा के लिए मतदान पूरा हो गया है. आज 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हुआ. 29 लोकसभा सीटों वाले मध्य प्रदेश की 7 सीटों पर भी अंतिम चरण में वोट डाले गए.
वहीं 23 अप्रैल यानी तीसरे चरण के मतदान तक छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर वोट डाले जा चुके थे. 2014 में छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 10 पर भाजपा ने जीत हासिल की थी. दुर्ग लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने जीत हासिल करके कांग्रेस की लाज रखी थी.
हालांकि 2018 में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी हार गई इसलिए बीजेपी के लिए यह राज्य काफी मुश्किलों भरा है. न्यूज नेशन के एक्जिट पोल के मुताबिक 2019 में बीजेपी को 4-6 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान है.
वोट प्रतिशत देखें तो 2014 में बीजेपी को 49.7 प्रतिशत वोट मिले थे. जबकि एक्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 41 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. कांग्रेस को 2014 में 39.1 प्रतिशत वोट मिला था. जिसे 2019 में 43 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. अन्य को 12 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. वहीं 4 प्रतिशत वोट नोटा के लिए हो सकता है.
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए छत्तीसगढ़ का एक्जिट पोल (Chhattisgarh Exit Poll 2019)
वोट प्रतिशत का आंकड़ा
सीटों का आंकड़ा
Source : News Nation Bureau