Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पुलिस नक्सलियों के खात्मे में जुटी हुई है. पुलिस ने चार अक्टूबर को नक्सलियों के खिलाफ एक अहम ऑपरेशन को अंजाम दिया था, जिसमें पुलिस मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए थे. नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़े इस ऑपरेशन की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि पुलिस ने कैसे इतनी संख्या में इन नक्सलियों को ढेर किया. घटना स्थल की तस्वीरों को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये मुठभेड़ कितनी जबरदस्त रही होगी.
ये भी पढ़ें: Chennai Air Show के दौरान कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा? 4 लोगों की मौत-230 हॉस्पिटल में एडमिट
यहां देखें- नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन की तस्वीरें
Chhattisgarh | Pictures from the spot where 31 Naxalites were killed in an encounter with Police in the Maad area on the Narayanpur-Dantewada border.
— ANI (@ANI) October 6, 2024
A total of 31 bodies of Naxalites have been recovered, 22 of them have been identified so far. LMG Rifle, AK 47 Rifle, SLR… pic.twitter.com/Q87pxcgepE
22 नक्सलियों की हुई पहचान
एनकाउंटर में मारे गए 31 नक्सलियों में से 22 नक्सलियों की पहचान हो गई है. बाकियों की पहचान भी की जारी है. पुलिस ने बड़ी ही सूझ-बूझ के साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था. यही वजह है कि पुलिस को इतनी बड़ी कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें: MP में जब्त ₹2000 करोड़ का ‘मौत का सामान’, ₹20 हजार में मिलता है 1 ग्राम, घातक इतना कि 53 देशों में है बैन!
पुलिस ने बरामद किए ये हथियार
पुलिस ने भारी मात्रा में नक्सिलयों के हथियारों को भी बरामद किया है. इन हथियरों में एलएमजी राइफल, एके 47 राइफल, एसएलआर राइफल, इंसास राइफल, कैलिबर 303 राइफल और अन्य हथियार हैं.
ये भी पढ़ें: China की मक्कारी का करारा जवाब, अंडमान-निकोबार के ऊपर रहा था जासूसी गुब्बारा, भारतीय वायुसेना ने किया ढेर