Advertisment

छत्‍तीसगढ़ः अनुपूरक बजट पर चर्चा रोकने की मांग पर विधानसभा में विपक्ष का हंगामा

विधानसभा की शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में मंगलवार को सदन शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा कर दिया.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
छत्‍तीसगढ़ः अनुपूरक बजट पर चर्चा रोकने की मांग पर विधानसभा में विपक्ष का हंगामा

विधानसभा की शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में मंगलवार को सदन शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा कर दिया.

Advertisment

विधानसभा की शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में मंगलवार को सदन शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा कर दिया. अनुपूरक बजट पर चर्चा का जमकर विरोध जताते हुए विपक्ष ने तर्क दिय कि ये सदन में गलत परंपरा की शुरुआत हो रही है. पहले राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होनी चाहिए. विपक्ष ने अनुपूरक बजट पर चर्चा रोकने की मांग की. 10 हजार करोड़ से भी अधिक का ये बजट राज्य के इतिहास के अब तक का सबसे बड़ा अनुपूरक बजट है.

यह भी पढ़ेंः छत्‍तीसगढ़ः BJP का वॉक आउट, भूपेश बघेल बोले-किसान विरोधी सब बाहर चले गए

अनुपूरक बजट पर चर्चा में सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि रमन सिंह हमें समझाइश दे रहे थे. अगर उन्हीं समझाइश को पालन करते तो विपक्ष में नहीं होते.किसानों की चिंता अगर थी आपको तो क्यों आज बहिर्गमन किया. किसानों के बोनस में डाका डालने वाले किसानों की पीड़ा क्या समझेंगे. किसानों की चिंता करने की विपक्ष को जरूरत नहीं, हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों की चिंता कर लेंगे.हमारे घोषणापत्र को कागजी दस्तावेज मत समझिए इस पर जनता ने मुहर लगाया है.

यह भी पढ़ेंः मध्‍य प्रदेशः एनपी प्रजापति बने विधानसभा अध्यक्ष, पक्ष में पड़े 120 वोट, भाजपा का वॉकआउट

भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया आपने, हम सभी वर्गों का ध्यान रखेंगे. एक्सप्रेस वे और स्काईवाक को लेकर सत्यनारायण शर्मा का निशाना.कहा- सडकों के कमीशन पर रिफंड वाउचर न बनाना पड़ जाए इसलिए विपक्ष चिंतित है. हमारे घोषणापत्र का नकल करने वाले लोग घोषणापत्र पर बात कर रहे. हमारा घोषणापत्र हर वर्ग की राय से तैयार किया गया है. हम हर वादे पूरे करेंगे इसकी चिंता विपक्ष को नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश विधानसभा में बीजेपी की कमान संभालेंगे गोपाल भार्गव, नेता प्रतिपक्ष बने

आपने 15 साल घोषणाओं को पूरा नहीं किया इसलिए जनता ने विपक्ष में बैठाया है. हमारी सरकार सभी घोषणाओं को पूरा करेगी. वहीं इस मामले पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की सरकार के निर्णय जनता के लिए नुकसानदायक साबित होंगे जिस प्रकार से इतना बड़ा अनुपूरक बजट लिया जा रहा है सदन में विशेष अधिकार का हनन हो रहा है इससे सरकार की कार्यप्रणाली समझ आ रही है

.

Source : News Nation Bureau

BJP congress chhattisgarh Opposition Supplementary Budget Chhattisgarh Assembly
Advertisment
Advertisment
Advertisment