Advertisment

छत्तीसगढ़ : ढाई हजार पंचायतों में आज दूसरे चरण का मतदान जारी

पहले दो घंटे में औसत 10 फीसदी तक मतदान हुआ है. अबतक मिली जानकारी के अनुसार मतदान सभी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रहा है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

Advertisment

छत्तीसगढ़ के रायपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते शुक्रवार को 2 हजार 505 ग्राम पंचायतों में दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. पहले दो घंटे में औसत 10 फीसदी तक मतदान हुआ है. अबतक मिली जानकारी के अनुसार मतदान सभी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रहा है. दंतेवाड़ा में नक्सल प्रभावित क्षेत्र एटेपाल मतदान केंद्र को बड़े गुडरा गांव में शिफ्ट किया गया है. वहीं कुछ जगहों पर मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब होने पर हंगामे मचने की ख़बर भी है. मतदान के ठीक बाद मतगणना होगी.

यह भी पढ़ें- 4 साल के बेटे को मां से मिलवाने के लिए रात में खुली अदालत, पढ़ें ये दिल छू लेना वाला वाकया

62 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों के भाग्य का होना है फैसला

36 विकासखंड के 6353 मतदान केंद्रों में साढ़े 30 लाख से ज्यादा मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर 62 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. 19870 पंच पदों के लिए 48952 प्रत्याशी, 2300 सरपंच पदों के लिए 10496 प्रत्याशी, 658 जनपद सदस्यों के लिए 2,870 प्रत्याशी और जिला पंचायत के 89 पदों के लिए 405 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस चरण के लिए 15 हजार से ज्यादा पंच, 101 सरपंच, 19 जनपद सदस्य और एक जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध चुना जा चुकी है.

मतदान के बाद विजयी उम्मीदवारों की घोषणा और परिणामों का सारणीकरण 2 फरवरी को किया जाएगा. नक्सल पीड़ित इलाकों में वोटिंग सुबह पौने 7 बजे से शुरू हाे गई है, जो कि दोपहर 2 बजे तक और शेष जगह सुबह 7 से 3 बजे तक चलेगी.

Source : News State

election chhattisgarh Gram Panchayat chunav
Advertisment
Advertisment