Advertisment

भूपेश बघेल ने NEET रिजल्ट पर पूछा बड़ा सवाल, BJP पर किया तीखा हमला

नेट और नीट परीक्षाओं में पेपर लीक की घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया है. भूपेश बघेल के आरोपों और सवालों ने इस मुद्दे को और भी गंभीर बना दिया है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Bhupesh Baghel33

कांग्रेस का प्रदर्शन( Photo Credit : News Nation )

Advertisment

Bhupesh Baghel On NEET Result 2024: शुक्रवार को देशभर में कांग्रेस ने नेट और नीट परीक्षाओं को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की. पार्टी ने आरोप लगाया कि पेपर लीक की घटनाओं ने लाखों छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखे आरोप लगाए. भूपेश बघेल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पिछले दस वर्षों में 70 से अधिक पेपर लीक की घटनाएं हुई हैं, जिससे छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन पेपर लीक की समस्या को हल करने में असफल रही है. वहीं उन्होंने कहा, ''एक विज्ञापन भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आया था, जिसमें रूस और यूक्रेन, हमास और इजराइल के युद्ध रुकवाने की बात कही गई थी. 'वार रुकवा दी पापा' आज नौजवान पूछ रहे हैं कि पेपर लीक क्यों नहीं रुकवाए पापा.''

पेपर लीक का बड़ा घोटाला

भूपेश बघेल ने यह भी आरोप लगाया कि पेपर लीक केवल कुछ लाख रुपये का मामला नहीं है, बल्कि हजारों करोड़ रुपये का बड़ा घोटाला है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब 14 तारीख को रिजल्ट जारी करने की बात कही गई थी, तो उसे उसी दिन क्यों जारी किया गया जब लोकसभा के नतीजे आए. उन्होंने कहा, ''जब बिहार में मई महीने में एफआईआर दर्ज हो गई और चार लोगों की गिरफ्तारी हो गई, तब केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का ये कहना कि कोई पेपर लीक नहीं हुआ, ये बात समझ से परे है.''

यह भी पढ़ें: झमाझम बारिश के साथ MP में मानसून की एंट्री, राजस्थान में भी जल्द बरसेंगे बादल

मेरिट और परीक्षा केंद्र पर सवाल

आपको बता दें कि भूपेश बघेल ने यह भी पूछा कि जिन छात्रों के परीक्षा केंद्र बदले गए थे, क्या वही छात्र मेरिट में आए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके पीछे हजारों करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है, जिससे शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठते हैं.

एनटीए पर सवाल और सुधार की मांग

वहीं भूपेश बघेल ने कहा कि नेट और नीट परीक्षाओं के संचालन के लिए बनाई गई नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) खुद ही जांच के घेरे में है. उन्होंने मांग की कि परीक्षा रद्द की जाए, एनटीए के चेयरमैन को हटाया जाए और सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ''यह भी सुनने में आया है कि जो अधिकारी बिहार में जांच कर रहे हैं उन्हें दिल्ली तलब किया गया है. इससे स्पष्ट होता है कि जांच प्रक्रिया में भी पारदर्शिता की कमी है.''

HIGHLIGHTS

  • भूपेश बघेल ने NEET रिजल्ट पर पूछा बड़ा सवाल
  • BJP पर किया तीखा हमला
  • मेरिट और परीक्षा केंद्र पर सवाल

Source : News Nation Bureau

hindi news chhattisgarh chhattisgarh-news chhattisgarh-news-hindi Bi Chhattisgarh Government Chhattisgarh cm CM Bhupesh Baghel Chhattisgarh hindi News chhattisgarh political news Chhattisgarh Congress Protest NEET Result 2024 Bhupesh Baghel ON NEET result
Advertisment
Advertisment
Advertisment