छत्तीसगढ़ : PET और प्री फार्मेसी टेस्ट की परीक्षा आज, जानें सभी जानकारी

पहली पाली सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:15 बजे तक पीईटी की परीक्षा और दूसरी पाली में दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक प्री फार्मेसी टेस्ट (पीपीएचटी) की परीक्षा होगी

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ : PET और प्री फार्मेसी टेस्ट की परीक्षा आज, जानें सभी जानकारी

(सांकेतिक फोटो)

Advertisment

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) व्यावसायिक परीक्षा मंडल की प्री इंजीनियरिंग टेस्ट ( PET ) और प्री फॉर्मेसी टेस्ट की परीक्षा आज 16 मई को 2 पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:15 बजे तक पीईटी की परीक्षा और दूसरी पाली में दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक प्री फार्मेसी टेस्ट (पीपीएचटी) की परीक्षा होगी.

इसमें शामिल होने वाले परीक्षार्थी फोटोयुक्त प्रवेश पत्र या स्कूल से मिले फोटो लगे आई कार्ड का उपयोग आईडी प्रूफ के रूप में कर सकेंगे. यह व्यवस्था उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक का खाता और पैन कार्ड आदि नहीं होने की वजह से किया गया है.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: सुकमा के एसपी को इस मंत्री के पत्र की नाफरमानी पड़ी महंगी

PET के लिए प्रदेश भर में कुल 18947 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं और 60 केंद्र पूरे प्रदेश में बनाए गए हैं प्री फार्मेसी टेस्ट के लिए 18537 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं 57 केंद्र परीक्षा के लिए बनाए गए हैं परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना अनिवार्य है साथ ही मूल पहचान पत्र लेकर आना भी अनिवार्य किया गया है.

HIGHLIGHTS

  • PET और प्री फार्मेसी टेस्ट की परीक्षा आज
  • परीक्षा आज 16 मई को 2 पालियों में होगी
  • PET के लिए प्रदेश भर में कुल 18947 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं 
chhattisgarh Pet pre engineering test PPHT Chhattisgarh Professional Examination Boards pre-pharmacy test
Advertisment
Advertisment
Advertisment