जशपुर में तुमला पुलिस थाना सीमा के अंतर्गत एक सरकारी स्कूल के कक्षा 12वीं की छात्राओं का कहना है कि स्कूल के शिक्षक राजेश भारद्वाज लड़कियों से उनका फोन नंबर मांग रहे थे. इसी के साथ वो लड़कियों यौन संबंध बनाने का भी दबाव बना रहे थे. शिक्षक पर ये आरोप भी है कि उन्होंने दूसरे छात्रों से चिकन खिलाने की मांग की, इसी के साथ शिक्षक ने ये कह कर छात्र-छात्राओं को धमकाया कि अगर उनकी मांग को नहीं पूरा किया गया तो वो छात्राओं को परीक्षा में फेल कर देंगे.
Chhattisgarh: Class 12 students of a govt school under Tumla police station limits in Jashpur say that a teacher Rajesh Bhardwaj, asks girls for phone no. & sexual favours, & chicken from other students in lieu of passing them in exams & threatens to fail them otherwise. (08.12) pic.twitter.com/cxw4qjIkMD
— ANI (@ANI) December 8, 2019
जबकि आरोपी शिक्षक राजेश भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने कभी ऐसा कुछ नहीं कहा है. शिक्षक ने आगे बताया कि कभी कभी वो छात्रों को एंटरटेन करने के लिए मजाक मजाक में ऐसा कह देते थे कि उन्हें चिकन चाहिए लेकिन उनकी कभी ऐसी मंशा नहीं रही है.
The teacher Rajesh Bhardwaj says, "I have never said anything like that. Sometimes I just used to entertain students and jokingly say to them that I want chicken but that is all." (08.12.2019) https://t.co/wDk8Ec7vFM
— ANI (@ANI) December 8, 2019
इस मामले पर District Education Officer, N Kujur ने संज्ञान लिया है और कहा कि उन्हें इस बारे में पता चला है और वो ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर से इस बारे में रिपोर्ट तलब करेंगे. इस मामले पर उचित कार्रवाई की जाएगी. ये बहुत ही स्कूल और डिपार्टमेंट दोनों के लिए बेहद संवेदनशील मामला है.
District Education Officer, N Kujur: I have come to know about it. I'll seek a report from the BEO (Block Education Officer), action will be taken in this regard. This is a very sensitive matter for the school as well as the department. I will definitely take action. (08.12.2019) pic.twitter.com/bIzQHCdeWh
— ANI (@ANI) December 8, 2019
इस मामले के सामने आने के बाद डिपार्टमेंट और स्कूल काफी एक्टिव हो गए हैं. साथ ही साथ आरोपी शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग भी उठने लगी है.
HIGHLIGHTS
- छत्तीसगढ़ में छात्राओं ने स्कूल शिक्षक पर लगाया गंभीर आरोप.
- छात्राओं से उनका फोन नंबर और छात्रों से चिकन खिलाने की मांग कर रहा था शिक्षक.
- शिक्षा विभाग ने मामले पर लिया संज्ञान दिया कार्रवाई का दिलासा.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो