Advertisment

छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर, तेजी से आ रहे ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, मौके पर दादी-पोते ने तोड़ा दम

Chhattisgarh Road Accident: यहां गुरुवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दादी और पोते की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा पुत्र युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Accident
Advertisment

Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर देखने को मिला, जिसके चलते एक हंसते-खेलते परिवार में मातम पसर गया. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस भीषण दुर्घटना के चलते दादी-पोते की जान चली गई. 

पूरा मामला एनएच- 98 डालटनगंज-औरंगाबाद मुख्य सड़क पर छतरपुर थाना क्षेत्र के रूदवा गांव के पास का है. यहां गुरुवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दादी और पोते की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा पुत्र सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, सुनील अपने भतीजे का इलाज कराकर छतरपुर से रूदवा लौट रहा था. यह हादसा उस समय हुआ जब रूदवा पंचायत भवन के सामने डालटनगंज की तरफ से औरंगाबाद की ओर जा रहे एक ट्रक ने किसी वाहन को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही सुनील की बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. 

डॉक्टरों की लापरवाही से गई दोनों की जान

ग्रामीणों की मदद से तीनों को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से दादी-पोते की मौत हुई. इधर सुनील की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रांची रिम्स रेफर किया गया. जहां उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है. 

पुलिस ने जांच शुरू की

वहीं दूसरी ओर इस घटना के बाद शुक्रवार सुबह पांच बजे से आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 98  जाम कर दिया, जिससे यातायात करीब 5 घंटे तक बाधित रहा और वाहनों की लंबी कतार लग गई. हालांकि, प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मुआवजे का आश्वासन देकर लोगों को समझाइश दी, जिसके बाद जाम हटाया गया और यातायात सामान्य किया.

accident news Chhattisgarh Road Accident
Advertisment
Advertisment
Advertisment