छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा में एसपी जितेंद्र शुक्ला को मंत्री कवासी लखमा के पत्र की नाफरमानी करना भारी पड़ गया. जितेंद्र शुक्ला को सुकमा SP के पद से हटा पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है. जितेंद्र शुक्ला को 2 महीने पहले ही सुकमा जिले की कमान दी गई थी. दरअसल 15 फरवरी को आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने एक पत्र लिख उनके जिले में पदस्थ एक इंस्पेक्टर का ट्रांसफर करने को कहा लेकिन इसके जवाब में 21 फरवरी को पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने मंत्री जी को पत्र लिख कह दिया कि ' किसी पुलिस वाले का ट्रांसफर पुलिस अधीक्षक का विशेषाधिकार है, जो वह कानून और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर करता है'.
यह भी पढ़ें- दो साल पहले प्रेम विवाह करने वाली RPF इंस्पेक्टर ने पति को मारी गोली
एक पुलिस अधीक्षक का यह जवाब मंत्री जी को नागवार गुजरा और उन्होंने SP साहब का ट्रांसफर ही करवा दिया. अपनी पोस्टिंग के दो महीने के अंदर ही फिर से ट्रांसफर का आर्डर निकल जाने पर व्यथित सुकमा SP ने फेसबुक पर अपनी भावनाएं जाहिर की.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : पूर्ण शराबबंदी के संबंध में सामाजिक संगठनों की समिति गठित
SP जितेंद्र शुक्ला ने लिखा 'unwanted and enexpected... but time has come to say...bye bye bastar and good bye to sukma'.
स्वच्छ सर्वेक्षण 2019:छत्तीसगढ़ को मिला बेस्ट परफार्मिंग स्टेट अवार्ड, देखें VIDEO
Source : News Nation Bureau