Advertisment

दंतेवाड़ा में नक्सलियों की साजिश नाकामयाब, सुरक्षाबलों ने नष्ट किए 3 बारूदी सुरंग

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने तीन बारूदी सुरंग बरामद की है. सभी बारूदी सुरंग का वजन पांच-पांच किलोग्राम है.

author-image
nitu pandey
New Update
दंतेवाड़ा में नक्सलियों की साजिश नाकामयाब, सुरक्षाबलों ने नष्ट किए 3 बारूदी सुरंग

फाइल फोटो

Advertisment

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने तीन बारूदी सुरंग बरामद की है. दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोंडासावली गांव के जंगल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 231वीं बटालियन के दल ने तीन बारूदी सुरंग बरामद की है. सभी बारूदी सुरंग का वजन पांच-पांच किलोग्राम है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अरनपुर थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ के दल को गश्त के लिए भेजा गया था. दल जब कोंडासावली गांव के जंगल में था तब उन्हें टिफिन में बने हुए तीन बम होने की जानकारी मिली. बमों को जमीन के भीतर छुपाया गया था. इसके बाद सुरक्षाबलों ने बमों को बरामद कर लिया और उसे नष्ट कर दिया.

इसे भी पढ़ें:लोकसभा सचिवालय ने प्लास्टिक की बोतलों और अन्य सामान के इस्तेमाल पर रोक लगाई

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने बारूदी सुरंगों को सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया हुआ था. लेकिन इससे पहले ही सुरक्षा बलों की सतर्कता के कारण बम बरामद कर लिए गए.

naxalite chhattisgarh Maoist landmines
Advertisment
Advertisment
Advertisment