कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए देश भर में एक मई से वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. इस चरण के लिए 18 साल और उससे ऊपर की आयु वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है, लेकिन इस अभियान के शुरू होने के पहले ही कई राज्य सरकारों ने हाथ खड़े कर दिए हैं. छत्तीसगढ़ में 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन पर ग्रहण लगता दिख रहा है मुख्यमंत्री ने यह साफ कर दिया है कि जब तक वैक्सीन नहीं आएगी तब तक टीकाकरण शुरू नहीं हो पाएगा नेता प्रतिपक्ष धर्म लाल कौशिक का बयान सरकार की नियत ही ठीक नहीं है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस दिन कहा था कि 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगेगी और छत्तीसगढ़ सरकार ने किस तारीख पर आर्डर किए है आप देख लीजिए आपको उनकी नियत समझ आ जाएगी कल केंद्रीय गृह मंत्री ने पूछा है तब मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम आज आर्डर कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में सोमवार को मौत के अब तक के सर्वाधिक आंकड़े सामने आए 226 मौत रिकॉर्ड की गई नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान मौत के आंकड़े छुपा रही है सरकार इससे दुगनी मौतें हो रही हैं सैंपल लेने बंद कर दिए गए हैं ताकि संख्या कम दिखे वेंटिलेटर नहीं है टेस्ट रिपोर्ट इतनी देर से आ रही है जब तक वह पूरे मोहल्ले को संक्रमित कर डालता है आंकड़े छुपा रही है सरकार.
मुख्यमंत्री के द्वारा सभी विधायकों की विधायक निधि वैक्सीन की खरीदी में प्रयोग किए जाने का बीजेपी ने किया विरोध मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र भी लिखा है इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान मुख्यमंत्री को शायद जानकारी नहीं है कि प्रधानमंत्री ने सांसदों की सांसद निधि लौटा दी है अपनी जानकारी वह दुरुस्त कर लें बीजेपी के विधायक विधायक निधि का उपयोग दवाइयों ऑक्सीजन और वेंटिलेटर के लिए प्रयोग में ला रहे हैं कलेक्टर को लगातार अपनी विधायक निधि दे रहे थे सर उधर ही बैठक में भी हमने कहा था कि एक बार विपक्ष की राय जरूर पूछिए किसी भी बारे में बिना बात किए यह निर्णय उचित नहीं है
Source : News Nation Bureau