छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (PET) और प्री फार्मेसी टेस्ट (PPHT) की परीक्षा स्थगित होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के प्रति खेद व्यक्त किया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब करने की बात कही और भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी यह भी कहा है.
यह भी पढ़ें- PET-PPHT Exam Cancellation: आज होने वाली PET-PPHT एग्जाम कैंसल, जानें क्या रहा कारण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने ट्वीट कर कहा, 'पीईटी और पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा के स्थगित होने से बच्चों को होने वाली परेशानी का अहसास मुझे है. मैं सभी बच्चों और उनके अभिभावकों से व्यक्तिगत तौर पर खेद व्यक्त करता हूं. इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है. सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसा न हो.'
यह भी पढ़ें- MP/CG News Live: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहिए न्यूज स्टेट के साथ
मुख्यमंत्री ने इस संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव को इस घटना के जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए है. मुख्य सचिव ने तत्काल कार्यवाही करते हुए व्यापम की अध्यक्ष उमादेवी, व्यापम के सलाहकार प्रदीप चौबे, चिप्स के सीईओ देव सेनापति, चिप्स के अतिरिक्त सीईओ परियल सहित 8 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
यह वीडियो देखें-
Source : News Nation Bureau