जबसे कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव सीट से भाजपाई दिग्गज और प्रदेश के मुख्यमंत्री डा रमन सिंह के खिलाफ अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को उतारा है, यह सीट हाई प्रोफाइल हो गई है. सभी की नजरें इसी सीट पर टिक गई हैं. मंगलवार को डा रमन सिंह और करुणा शुक्ला दोनों ने इस सीट से नामांकन दाखिल कर दिया.
मुख्यमंत्री डा रमन सिंह के नामांकन के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी पहुंचे थे. इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में रमन सरकार की फिर से जीत की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि डा रमन सिंह की सरकार ने छत्तीगढ़ के विकास के लिए अच्छा काम किया है और वह बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को बीजेपी की जीत की बधाई देने आए हैं.
दूसरी ओर, कांग्रेस की उम्मीदवार करुणा शुक्ला ने भी मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. करुणा शुक्ला ने रमन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नीतियों को भूल गई है. इस कारण अब बदलाव जरूरी है.
Source : News Nation Bureau