Advertisment

कोंडागांव में ईसाइयों के घर में तोड़फोड़ किये जाने के बाद तनाव, पुलिस तैनात

छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य कोंडागांव जिले में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों के घरों में कथित रूप से तोड़फोड किये जाने के बाद जिले के कुछ गांवों में तनाव उत्पन्न हो गया, जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
Police

Police( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य कोंडागांव जिले में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों के घरों में कथित रूप से तोड़फोड किये जाने के बाद जिले के कुछ गांवों में तनाव उत्पन्न हो गया, जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. वहीं छत्तीसगढ़ क्रिश्चन फोरम (सीसीएफ) ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने और पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की है.

और पढ़ें: कोडरमा में विस्फोटकों का जखीरा बरामद

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने गुरुवार को बताया कि कोंडागांव जिले के काकड़ाबेड़ा, सिंगनपुर, तिलियाबेड़ा, सिलाटी और जोंड्राबेड़ा गांव में पिछले कुछ दिनों में हुए तनाव को देखते हुए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. सुंदरराज ने बताया कि जानकारी मिली है कि कुछ आदिवासी परिवार पिछले पांच—छह वर्षों में ईसाई धर्म को मानने लगे हैं.

उन्होंने कहा कि इससे वहां रहने वाले अन्य आदिवासी परिवारों को इस बात को लेकर आपत्ति है कि ईसाई धर्म मानने वाले परिवार आदिवासी रीति रिवाजों का पालन नहीं कर रहे हैं और इसे लेकर इन गांवों में पिछले कुछ दिनों से तनाव है.

उन्होंने बताया कि जब पुलिस को मामले की जानकारी मिली तब गांवों के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और वरिष्ठ अधिकारियों ने ग्रमाीणों को समझाया बुझाया भी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है और शांति है.

ये भी पढ़ें: गुमला में छात्रा का सामूहिक बलात्कार, अपराधी गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस जरूरी कानूनी कार्रवाई कर रही है. इधर छत्तीसगढ़ क्रिश्चन फोरम के अध्यक्ष अरूण पन्नालाल ने बताया कि कोंडागांव जिले के काकड़ाबेड़ा, सिलाटी और सिंगनपुर गांव में इस महीने की 22 और 23 तारीख को ग्रामीण एकत्र हुए और ईसाई धर्म को मामने वाले कम से कम 14 परिवारों के घरों में तोड़फोड की. पन्नालाल ने बताया कि इन परिवारों में लगभग 53 सदस्य हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि इन परिवारों को ग्रामीण पिछले कुछ दिनों से लगातार परेशान कर रहे हैं और उन्हें ईसाई धर्म छोड़ने के लिए कहा जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति के बावजूद पिछले दो दिनों के दौरान इन परिवारों के घरों में तोड़फोड़ की गई. पन्नालाल ने बताया कि कुछ प्रभावित परिवारों को रायपुर लाया गया है और जल्द ही इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय जाएंगे.

और पढ़ें: छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने रात के अंधेरे में ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

उन्होंने कहा कि फोरम ने पीड़ित परिवारों को 10 लाख रूपए मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि साथ ही फोरम ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और उच्च न्यायालय या जिला न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से इस मामले की जांच कराने की भी मांग की है. 

Source : Bhasha

chhattisgarh छत्तीसगढ़ तनाव ईसाई Kondagaon कोंडागांव Christian
Advertisment
Advertisment
Advertisment