देश में भीषण गर्मी थमने का नाम नहीं ले रही है. छत्तीसगढ़ में भी गर्मी का कहर थमने के बजाय बढ़ता जा रहा है. भिलाई में सीआईएसएफ के उतई कैंप में ट्रेनिंग के लिए आए जवान की लू की चपेट में आने से मौत हो गई. जवान की पहचान राजस्थान के जयपुर निवासी मोहन चौधरी के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: जशपुर में यात्री बस ने बाइक को टक्कर मारी, 4 लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ जवान मोहन चौधरी प्रशिक्षण में 10 किलोमीटर की दौड़ लगाने के दौरान अचानक गिरकर बेहोश हो गया था. इसके बाद जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक, अभी मृतक जवान की पोस्टमार्टन रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन डॉक्टर्स मौत का प्रमुख कारण लू बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें- बिल्ली समझ कर जिसे भगा रहे थे वह तेंदुआ निकला, फिर ये हुआ
उतई थाना प्रभारी सतीश पुरिया ने बताया कि सीआईएसएफ की ट्रेनिंग के दौरान जवानों को 10 किलोमीटर की दौड़ का टॉस्क मिला था. सोमवार को धूप में दौड़ते वक्त मोहनलाल समेत तीन जवानों की तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें भर्ती करवाया गया था. उन्होंने बताया कि सोहन और अजय की हालत सामान्य हो गई है, लेकिन मोहन की मौत हो गई.
यह वीडियो देखें-