छत्तीसगढ़ में 1879 कोरोना नए केस, जानें किस शहर में सबसे ज्यादा संक्रमित

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित आठ लोगों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज संक्रमण के 1879 मामले आए हैं.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Imaginative Pic

छत्तीसगढ़ में 1879 कोरोना नए केस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1879 नए मामले सामने आये हैं और इसके साथ ही वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,32,835 हो गई है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी . अधिकारी ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को 189 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है, वहीं 1901 लोगों ने गृह पृथक-वास पूरा किया है.

यह भी पढ़ें : सचिवालय के 25 प्रतिशत स्टाफ करेंगे वर्क फ्रॉम होम, निर्देश जारी

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित आठ लोगों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज संक्रमण के 1879 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 226, दुर्ग से 142, राजनांदगांव से 139, बालोद से 106, बेमेतरा से 37, कबीरधाम से 29, धमतरी से 50, बलौदाबाजार से 76, महासमुंद से 77, गरियाबंद से 22, बिलासपुर से 148, रायगढ़ से 165, कोरबा से 174, जांजगीर-चांपा से 111, मुंगेली से 19, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से आठ, सरगुजा से 89, कोरिया से छह, सूरजपुर से 52, बलरामपुर से 13, जशपुर से 37, बस्तर से 12, कोंडागांव से 42, दंतेवाड़ा से 40, सुकमा से 15, कांकेर से 24, नारायणपुर से एक, बीजापुर से 16 तथा अन्य राज्य से तीन मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : बुराड़ी मैदान में किसानों का आंदोलन, बड़े-बड़े राजनीतिक बैनर भी लगे

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,32,835 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 2,08,183 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 21,839 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 2813 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 46,001 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 651 लोगों की मौत हुई है. 

Source : News Nation Bureau

chhattisgarh corona-virus छत्तीसगढ़ सरकार Corona virus infection corona virus news Corona virus in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में कोरोना
Advertisment
Advertisment
Advertisment